भोपाल। यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या करने के बाद लवलेश के अलग-अलग राज्यों से कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं. लवलेश का असली कनेक्शन मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से निकला है. लवलेश के फेसबुक अकाउंट से मिली डिटेल के अनुसार उसने मई 2021 में अपने 6 साथियों के साथ प्रदेश में एंट्री की और मप्र के रेत माफिया को हैशटैग करके लिखा कि साइड हो जाओ, क्योंकि तुम्हारा नया बॉस आ गया है.
एमपी में 6 महीने तक रहा लवलेश: लवलेश 6 महीने तक बालाघाट में रहा. हालांकि पुलिस किसी भी तरह के कनेक्शन से इंकार कर रही है. यहां तक कि लवलेश के खिलाफ एक भी मामला एमपी में दर्ज नहीं है. जून माह में अपनी गैंग के 6 साथियों के साथ लवलेश ने कवर पिक्चर अपडेट की. उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी से पता चला कि वह मूल रूप से भले बांदा का रहने वाला हो, लेकिन उसकी एक्टिविटी यूपी से लेकर एमपी तक रहती थी. उसका शराब और रेत माफिया के साथ उठना बैठना था. वह अपनी इसी इमेज पर गर्व करता था. बताया जाता है कि बालाघाट में उसे शराब माफिया ने ही एक किराए के मकान में ठहराया और मदद की. अब पुलिस लवलेश के फेसबुक एक्टिविटी के आधार पर एमपी कनेक्शन ढूंढ रही है.
नरोत्तम से जुड़ा लवलेश का नाम: इधर मप्र में लवलेश से गृह मंत्री का नाम जोड़ दिया गया है. राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि नरोत्तम मिश्रा के लवलेश से संबंध हैं. वहीं नरोत्तम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मेरा ऐसे लोगों से कोई संबंध नहीं है, लेकिन दिग्विजय बताएं कि उनके नक्सलियों और अपराधियों से क्या संबंध हैं? बालाघाट में रेत और शराब माफिया से जुड़े लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि लवलेश बालाघाट कुछ समय बिताने और पुलिस से छिपने के लिए आया था.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
महाराज लवलेश तिवारी (चुचु) के नाम से है आईडी: लवलेश ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल महाराज लवलेश तिवारी (चुचु) के नाम से बनाई है. उसने अपनी प्रोफाइल पर खुद को जिला सह सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल लिखा हुआ है. वह जीआईसी इंटर कॉलेज बांदा से पढ़ा हुआ है.