श्रीनगर : कश्मीर के बडगाम जिले से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने तीनों के कब्जे से लश्कर-ए-तैयबा संगठन के संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों बडगाम के बिरौआ, मागम और नरबल इलाकों में आतंकवादियों की सहायता कर रहे थे.
पुलिस ने दावा किया कि तीनों आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान कर रहे थे साथ ही हथियार प्रदान करने के अलावा वे उनके आगमन और प्रस्थान की व्यवस्था भी कर रहे थे.
पुलिस ने यह भी कहा कि तीनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडरों के संपर्क में थे, साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के कमांडरों मुहम्मद यूसुफ डार उर्फ कटरू और अबरार नरेम के संपर्क में भी थे.
पढ़ें :- पाकिस्तान में हाफिज सईद के पांच सहयोगियों को नौ साल की कैद
गिरफ्तार आतंकी सहयोगियों के कब्जे से पुलिस ने गोला-बारूद सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के पोस्टर भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.