श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकारी इमारतों और स्थलों का नाम बदलकर देश के महान नायकों के नाम पर रखा जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. इसे लेकर अधिकारियों ने पहले ही प्रक्रिया शुरू कर दी है. पिछले महीने, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक स्कूल का नाम बदलकर शिक्षिका के नाम पर रखा गया था. ये वही शिक्षिका हैं, जिनकी संदिग्ध आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा करने वाले मिट्टी के एक महान सपूत थे जिनकी देशभक्ति को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों और यहां तक कि पुलों का नाम इन महान नायकों के नाम पर रखा जाएगा, क्योंकि वे इसके लायक हैं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गांदरबल जिले के लार गांव में एक स्थानीय राजनेता शेख अबुल जब्बार की 32वीं पुण्यतिथि पर शामिल हुए. जब्बार नेशनल कांफ्रेंस के एक पूर्व विधायक तथा मंत्री थे. उनकी मौत आतंकी हमले में हुई थी. उन्हें याद करते हुए सिन्हा ने कहा कि शेख अबुल जब्बार इस धरती के एक महान सपूत थे, जिनकी देशभक्ति को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.