ETV Bharat / bharat

यूपी में मकान मालिक ने किराएदार के डॉगी को जहर देकर मार डाला, जानें वजह - dog murder in jhansi

उत्तर प्रदेश के झांसी में मकान मालिक ने अपने किराएदार के डॉगी को जहर देकर मार डाला. जिसके बाद डॉगी के मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

etv bharat
landlord killed the dog of a tenant in Jhansi
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 9:47 AM IST

झांसीः जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट एरिया में रहने वाले एक मकान मालिक ने अपने किरायेदार के डॉगी को खाने में जहर देकर मार डाला. डॉगी के मालिक ने थाना में इसकी लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट एरिया निवासी मीना मसीह ने सदर बाजार पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि वह लावारिस जानवरों को पालती हैं. इससे नाराज उनका मकान मालिक आए दिन, उनके यहां रहने वाले बेजुबान जानवरों के साथ मारपीट और अत्याचार करता है.

सदर बाजार थाना पहुंची डॉगी की मालिक पोर्मिला पीटर ने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि बीते दिन मकान मालिक ने उसके डॉगी को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप यह भी है कि नाराजगी जताने पर मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने की धमकी दी. थाने पहुंची पोर्मिला पीटर ने रोते-रोते बताया कि हम लोग डॉग्स का रेस्क्यू कर, उन्हें अपने घर लाकर बच्चों की तरह पालते हैं. उनकी जितनी भी बीमारियां होती हैं, उनका ट्रीटमेंट करके उनकी देखभाल करते हैं. जिस डॉगी की मौत हुई है, उसका नाम पोगो था. जब वह 20 दिन का था, तब घर लाकर उसको बच्चे की तरह पाला था.

ये भी पढ़ेंः पेड़ से लटका मिला 9वीं कक्षा की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पोर्मिला पीटर ने बताया कि मकान मालिक ने पोगो को स्लो प्वाइजन देकर मार डाला है, क्योंकि उसको डॉगी पसंद नहीं हैं. पहले भी मकान मालिक हमारे डॉगी को कई बार डंडों से मार चुका था और उनको घायल कर चुका था. मैंने जब भी मना किया तो वो गाली गलौच करता था. वहीं, इस मामले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश ने बताया कि महिला के मुताबिक उसके डॉगी को मकान मालिक ने जहर दे दिया था. एफआईआर होने के बाद हम अपनी टीम बनाकर भेजेंगे और डॉगी के शव को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा.

वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही उसी के आधार पर सारी चीजे स्पष्ट हो पाएंगी. जहर की पुष्टि फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, सदर बाजार थानाधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी तथ्यों के आधार पर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस तरह की थी पति की हत्या

झांसीः जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट एरिया में रहने वाले एक मकान मालिक ने अपने किरायेदार के डॉगी को खाने में जहर देकर मार डाला. डॉगी के मालिक ने थाना में इसकी लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट एरिया निवासी मीना मसीह ने सदर बाजार पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि वह लावारिस जानवरों को पालती हैं. इससे नाराज उनका मकान मालिक आए दिन, उनके यहां रहने वाले बेजुबान जानवरों के साथ मारपीट और अत्याचार करता है.

सदर बाजार थाना पहुंची डॉगी की मालिक पोर्मिला पीटर ने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि बीते दिन मकान मालिक ने उसके डॉगी को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप यह भी है कि नाराजगी जताने पर मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने की धमकी दी. थाने पहुंची पोर्मिला पीटर ने रोते-रोते बताया कि हम लोग डॉग्स का रेस्क्यू कर, उन्हें अपने घर लाकर बच्चों की तरह पालते हैं. उनकी जितनी भी बीमारियां होती हैं, उनका ट्रीटमेंट करके उनकी देखभाल करते हैं. जिस डॉगी की मौत हुई है, उसका नाम पोगो था. जब वह 20 दिन का था, तब घर लाकर उसको बच्चे की तरह पाला था.

ये भी पढ़ेंः पेड़ से लटका मिला 9वीं कक्षा की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पोर्मिला पीटर ने बताया कि मकान मालिक ने पोगो को स्लो प्वाइजन देकर मार डाला है, क्योंकि उसको डॉगी पसंद नहीं हैं. पहले भी मकान मालिक हमारे डॉगी को कई बार डंडों से मार चुका था और उनको घायल कर चुका था. मैंने जब भी मना किया तो वो गाली गलौच करता था. वहीं, इस मामले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश ने बताया कि महिला के मुताबिक उसके डॉगी को मकान मालिक ने जहर दे दिया था. एफआईआर होने के बाद हम अपनी टीम बनाकर भेजेंगे और डॉगी के शव को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा.

वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही उसी के आधार पर सारी चीजे स्पष्ट हो पाएंगी. जहर की पुष्टि फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, सदर बाजार थानाधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी तथ्यों के आधार पर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस तरह की थी पति की हत्या

Last Updated : Sep 6, 2022, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.