पटना/नई दिल्ली: भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन के नेता राहुल गांधी हो सकते हैं. आज गुरुवार को राजद नेता लालू प्रसाद ने यह संकेत दिये. दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पटना में विपक्षी एकता के बुलाई गयी बैठक में राहुल गांधी को शादी कर लेने की सलाह क्यों दी थी. तब उन्होंने कहा कि "जो भी पीएम बनता है उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए. पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है. यह खत्म होना चाहिए. ये बहुत गलत है'. हालांकि इस दौरान यह पूछे जाने पर विपक्ष का चेहरा कौन होगा इस पर लालू प्रसाद ने चुप्पी साध ली.
इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav दिल्ली रवाना, तेजस्वी पर बोले- 'कितने चार्जशीट आए और गए, कोई असर नहीं होगा'
'2024 में कम से कम 300 सीटें आएंगी' : लालू प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए वे लोग पटना में बैठे थे. विपक्षी दलों की एकता के लिए अगली बैठक बेंगलुरु में होगी. उन्होंने दावा कि महागठबंधन को 2024 के चुनाव में कम से कम 300 सीटें आएंगी. बता दें कि लालू प्रसाद अपना ब्लड टेस्ट कराने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटने के बाद वे डॉक्टर की निगरानी में हैं.
राजनीति में कोई रिटायर नहीं होता- लालू : मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद अपने अंदाज में दिखे. भाजपा के गीदड़ वाले बयान पर उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा कि हम जो कह रहे हैं, वो कहेंगे ना. वो उनका कहना है, कहते रहेंगे, क्योंकि वो जा रहे हैं. वो नहीं चाहते हैं कि चर्चा इस पर हो. महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान पर उन्होंने कहा कि शरद पवार मजबूत नेता हैं. लालू यादव ने अजित पवार के शरद पवार को रिटायर होने की सलाह देने पर कहा कि उनके कहने से रिटायर हो जाएंगे. राजनीति में कोई रिटायर नहीं होता.
लालू की पीएम मोदी को चुनौती : आईआरसीटीसी घोटाले पर लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया. कहा कि तेजस्वी को जब मूंछ भी नया आया था तब का केस है. इसका कोई असर नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह केस खत्म हो जाएगा. एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्ट लोगों के संचालक हैं. अभी सभी ने देखा कि वो जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को महाराष्ट्र में मंत्री बनाया.