ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा से आठ घंटे से पूछताछ जारी - Lakhimpur Kheri violence

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा से सुबह करीब 11 बजे से पूछताछ जारी है. वहीं, आशीष मिश्रा के क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचने पर समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बता दें, आशीष मिश्रा को आठ अक्टूबर को ही पुलिस के समक्ष पेश होना था, मगर वह पुलिस थाने नहीं पहुंचे थे.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला
लखीमपुर खीरी हिंसा मामला
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:06 PM IST

लखनऊ : लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश हुए. क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम मजिस्ट्रेट के सामने आशीष मिश्रा से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा के वकील भी मौजूद हैं.

आशीष मिश्रा से आठ घंटे से पूछताछ चल रही है. डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और एसपी विजय ढोल आईपीएस सुनील कुमार सिंह पीएसी कमांडेंट समेत 9 सदस्य टीम आशीष मिश्रा से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि आठ अक्टूबर को ही आशीष मिश्रा की पेशी होनी थी मगर वह थाने नहीं पहुंचे थे. इसके बाद दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था.

पुलिस के सामने पेश होने जाते हुए गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा.

समर्थकों का हंगामा

वहीं, आशीष मिश्रा के क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचने पर समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. आशीष के समर्थन में समर्थकों की नारेबाजी जारी है. हालांकि, मंत्री अजय मिश्रा ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

बता दें, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. आखिरकार, आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो गए हैं.

दरअसल, तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें तीन बीजेपी कार्यकर्ता और मंत्री का ड्राइवर का भी शामिल था.

इस मामले में चार अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.

मामला बढ़ता देख सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी, जिसके बाद पुलिस ने सात अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर आशीष मिश्रा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए थे.

यह भी पढ़ें- एक बयान और फिर भड़क उठे शोले, पढ़िए अजय मिश्रा के वकील से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने तक की कहानी

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि आरोपी आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस के सामने हाजिर होंगे. इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के घर के बाहर चस्पा कर दी. नोटिस में नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस लाइंस में हाजिर होने को कहा गया है. जिसके बाद तमाम उठापटक के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो गए हैं.

लखनऊ : लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश हुए. क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम मजिस्ट्रेट के सामने आशीष मिश्रा से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा के वकील भी मौजूद हैं.

आशीष मिश्रा से आठ घंटे से पूछताछ चल रही है. डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और एसपी विजय ढोल आईपीएस सुनील कुमार सिंह पीएसी कमांडेंट समेत 9 सदस्य टीम आशीष मिश्रा से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि आठ अक्टूबर को ही आशीष मिश्रा की पेशी होनी थी मगर वह थाने नहीं पहुंचे थे. इसके बाद दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था.

पुलिस के सामने पेश होने जाते हुए गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा.

समर्थकों का हंगामा

वहीं, आशीष मिश्रा के क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचने पर समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. आशीष के समर्थन में समर्थकों की नारेबाजी जारी है. हालांकि, मंत्री अजय मिश्रा ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

बता दें, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. आखिरकार, आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो गए हैं.

दरअसल, तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें तीन बीजेपी कार्यकर्ता और मंत्री का ड्राइवर का भी शामिल था.

इस मामले में चार अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.

मामला बढ़ता देख सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी, जिसके बाद पुलिस ने सात अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर आशीष मिश्रा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए थे.

यह भी पढ़ें- एक बयान और फिर भड़क उठे शोले, पढ़िए अजय मिश्रा के वकील से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने तक की कहानी

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि आरोपी आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस के सामने हाजिर होंगे. इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के घर के बाहर चस्पा कर दी. नोटिस में नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस लाइंस में हाजिर होने को कहा गया है. जिसके बाद तमाम उठापटक के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो गए हैं.

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.