लखनऊ / नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी लखनऊ पहुंच गए हैं.
राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पांच को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, हम अपनी कार में (लखीमपुर खीरी) जाना चाहते हैं लेकिन वे (पुलिस) हमें अपने वाहन में ले जाना चाहते हैं. मैंने उनसे कहा कि मुझे अपने कार्मिक वाहन में जाने दें. वे कुछ योजना बना रहे हैं. मैं यहां बैठा हूं.
लखनऊ में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, हम मारे गए किसानों के परिवारों के साथ खड़े हैं. पंजाब सरकार की ओर से मैं पत्रकार सहित मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं.
लखनऊ हवाई अड्डे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मैं (लखीमपुर खीरी में) किसानों और पत्रकार के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा करता हूं.
पढ़ें :- राहुल गांधी लखीमपुर खीरी जा पाएंगे? योगी सरकार ने अनुमति देने से किया इनकार
इसके पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी इलाके का दौरा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने के लिए लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया जाएगा.