ETV Bharat / bharat

खुली चुनौती देकर पंजाब से निकला लक्खा, काफिले के साथ पहुंचेगा दिल्ली

दिल्ली उपद्रव का मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना एक बार फिर दिल्ली आ रहा है. लक्खा अपने लंबे चौड़े काफिले के साथ पंजाब से देश की राजधानी के लिए रवाना हुआ है.

लक्खा सिधाना
लक्खा सिधाना
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:25 PM IST

चंडीगढ़/संगरूर: दिल्ली पुलिस जिस एक लाख के इनामी और 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है, वो लक्खा सिधाना पंजाब के संगरूर से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. सिधाना ने खुला चैलेंज किया है कि वो 10 अप्रैल को केएमपी (कुंडली-माानेसर-पलवल) हाईवे जाम करने आ रहा है.

जिस वक्त लक्खा सिधाना पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हुआ, उस वक्त उसके साथ नौजवानों का काफिला था. करीब ढाई सौ गाड़ियों के साथ लक्खा दिल्ली के लिए निकला है.

लक्खा सिधाना

इस दौरान लक्खा ने कहा कि उसे गिरफ्तारी का कतई डर नहीं है और जब सरकार के खिलाफ संघर्ष होता है तो सरकार पर्चे भी करती है और गिरफ्तार भी करती है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लक्खा सिधाना ने कहा कि भले वो गिरफ्तार हो जाए, लेकिन ये आंदोलन लक्खा सिधाना की वजह से नहीं है बल्कि लक्खा इस आंदोलन की वजह से है और ये आंदोलन उसकी गिरफ्तारी के बाद भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़िए: दिल्ली हिंसा में मुख्य आरोपी लक्खा ने फेसबुक लाइव कर दी खुली चेतावनी, '10 अप्रैल को करेंगे केमपी जाम'

बता दें कि किसानों की ओर से 10 अप्रैल को केएमपी 24 घंटे के लिए जाम करने की चेतावनी दी गई है. जिसमें शामिल होने के लिए लक्खा सिधाना पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. जानकारी के मुताबिक लक्खा अपने काफिले के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचेगा.

चंडीगढ़/संगरूर: दिल्ली पुलिस जिस एक लाख के इनामी और 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है, वो लक्खा सिधाना पंजाब के संगरूर से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. सिधाना ने खुला चैलेंज किया है कि वो 10 अप्रैल को केएमपी (कुंडली-माानेसर-पलवल) हाईवे जाम करने आ रहा है.

जिस वक्त लक्खा सिधाना पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हुआ, उस वक्त उसके साथ नौजवानों का काफिला था. करीब ढाई सौ गाड़ियों के साथ लक्खा दिल्ली के लिए निकला है.

लक्खा सिधाना

इस दौरान लक्खा ने कहा कि उसे गिरफ्तारी का कतई डर नहीं है और जब सरकार के खिलाफ संघर्ष होता है तो सरकार पर्चे भी करती है और गिरफ्तार भी करती है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लक्खा सिधाना ने कहा कि भले वो गिरफ्तार हो जाए, लेकिन ये आंदोलन लक्खा सिधाना की वजह से नहीं है बल्कि लक्खा इस आंदोलन की वजह से है और ये आंदोलन उसकी गिरफ्तारी के बाद भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़िए: दिल्ली हिंसा में मुख्य आरोपी लक्खा ने फेसबुक लाइव कर दी खुली चेतावनी, '10 अप्रैल को करेंगे केमपी जाम'

बता दें कि किसानों की ओर से 10 अप्रैल को केएमपी 24 घंटे के लिए जाम करने की चेतावनी दी गई है. जिसमें शामिल होने के लिए लक्खा सिधाना पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. जानकारी के मुताबिक लक्खा अपने काफिले के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.