ETV Bharat / bharat

PM Modi Meeting In Raipur: पीएम मोदी की सभा की तैयारियों में जुटा मजदूर हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Meeting In Raipur पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. मोदी के दौरे के मद्देनजर साइंस कॉलेज ग्राउंड में तैयारियां जोरों पर है. इसी कार्यक्रम की तैयारी में जुटा एक मजदूर डोम के ऊपर से फिसल कर गिर गया, जिसके पैर और कंधे में चोट आई है.

PM Modi Meeting In Raipur
पीएम मोदी की सभा की तैयारियों में जुटा मजदूर हादसे का शिकार
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 7:32 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में तैयारियां चल रही है. इस सभा के लिए डोम बनाया जा रहा है. मंगलवार को सभा स्थल में डोम से तिरपाल चढ़ाते वक्त मजदूर नीचे गिर गया. मजदूर को गंभीर चोटें आई है. मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी नेताओं ने पहुंचाया अस्पताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर भव्य तैयारियां हो रही है. इसी तैयारी के दौरान मजदूर डोम के ऊपर से फिसल कर गिर गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

कोलकाता का रहने वाला है मजदूर: सभा स्थल पर बरसते पानी के बीच डोम में मजदूर काम कर रहा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. मजदूर कोलकाता का रहने वाला है. तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर डोम से पानी रिस रहा है. बारिश से बचाने के लिए साउंड सिस्टम को भी हटाया जा रहा है.

साइंस काॅलेज मैदान में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे ओम माथुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वे शाम को साइंस कॉलेज मैदान का भी निरीक्षण करेंगे.

संगठन के रूप देने आ रहे गृहमंत्री: पीएम मोदी के दौरे से पहले गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को ओम माथुर ने रुटीन कार्यक्रम बताया. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के संगठन को रूप देने वाला बताया. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जाने पर लोकतंत्र का हवाला दिया और सभी नेता को अपने विचार रखने के अधिकार की बात कही.

चुनावी दौर शुरू हो गया है. बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री का लगातार दौरा होगा. लोकतंत्र में हर नेता को अपनी बात रखने का अधिकार है. प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो उनकी भी अपेक्षा है. कोई गलत बात नहीं है. -ओम माथुर, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी

Naya Raipur MEMU Train: मेमू ट्रेन शुरू होने से रायपुर सहित नया रायपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा, विभागीय कार्यालय पहुंचना होगा आसान
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी रायपुर वासियों को देंगे मेमू ट्रेन की सौगात, 8 सालों से था इंतजार
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, तैयारियों में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश

पीएम मोदी के दौरे और उससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं. वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी पर चुनाव आने पर छ्त्तीसगढ़ को याद करने का आरोप लगाया है. अब देखना होगा कि पीएम की सभा के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत किस करवट होती है.

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में तैयारियां चल रही है. इस सभा के लिए डोम बनाया जा रहा है. मंगलवार को सभा स्थल में डोम से तिरपाल चढ़ाते वक्त मजदूर नीचे गिर गया. मजदूर को गंभीर चोटें आई है. मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी नेताओं ने पहुंचाया अस्पताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर भव्य तैयारियां हो रही है. इसी तैयारी के दौरान मजदूर डोम के ऊपर से फिसल कर गिर गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

कोलकाता का रहने वाला है मजदूर: सभा स्थल पर बरसते पानी के बीच डोम में मजदूर काम कर रहा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. मजदूर कोलकाता का रहने वाला है. तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर डोम से पानी रिस रहा है. बारिश से बचाने के लिए साउंड सिस्टम को भी हटाया जा रहा है.

साइंस काॅलेज मैदान में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे ओम माथुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वे शाम को साइंस कॉलेज मैदान का भी निरीक्षण करेंगे.

संगठन के रूप देने आ रहे गृहमंत्री: पीएम मोदी के दौरे से पहले गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को ओम माथुर ने रुटीन कार्यक्रम बताया. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के संगठन को रूप देने वाला बताया. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जाने पर लोकतंत्र का हवाला दिया और सभी नेता को अपने विचार रखने के अधिकार की बात कही.

चुनावी दौर शुरू हो गया है. बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री का लगातार दौरा होगा. लोकतंत्र में हर नेता को अपनी बात रखने का अधिकार है. प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो उनकी भी अपेक्षा है. कोई गलत बात नहीं है. -ओम माथुर, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी

Naya Raipur MEMU Train: मेमू ट्रेन शुरू होने से रायपुर सहित नया रायपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा, विभागीय कार्यालय पहुंचना होगा आसान
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी रायपुर वासियों को देंगे मेमू ट्रेन की सौगात, 8 सालों से था इंतजार
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, तैयारियों में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश

पीएम मोदी के दौरे और उससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं. वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी पर चुनाव आने पर छ्त्तीसगढ़ को याद करने का आरोप लगाया है. अब देखना होगा कि पीएम की सभा के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत किस करवट होती है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.