ETV Bharat / bharat

पीएम ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 12:12 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. साथ ही श्रीलंका, थाईलैंड समेत 12 देशों के राजदूतों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत विश्वभर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था और प्रेरणा का केंद्र है. आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है.

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

उन्होंने कहा, भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.

प्रधानमंत्री ने कहा, उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है. 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है.

इससे पहले, सुबह 10 बजे के आसपास पीएम मोदी कुशीनगर पहुंचे. एयरपोर्ट पर ही टर्मिनल बिल्डिंग के पास राज्यपाल आंनदी बेन, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज सुबह श्रीलंका से 155 सदस्यीय बौध भिक्षुओं और श्रीलंका के मंत्रियों की फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची. इनका स्वागत सीएम योगी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया.

260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ एयरपोर्ट

केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इस एयरपोर्ट को 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसका टर्मिनल 3 हजार 600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों को आने-जाने की सुविधा देगा. कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ केन्‍द्र है, जहां भगवान गौतम बुद्ध ने 'महापरिनिर्वाण' हासिल किया था.

प्रदेश का सबसे लंबा रनवे

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जो यूपी का सबसे लंबा रनवे है. इसके रनवे पर हर घंटे 8 फ्लाइट आ-जा सकती हैं. इतना ही नहीं, इस एयरपोर्ट पर ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि यहां दिन के साथ-साथ रात में भी आसानी से उड़ान भरी जा सके. 5 मार्च 2019 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यूपी सरकार के बीच समझौता हुआ था. 24 जून 2020 को इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था.

बता दें, कुशीनगर भगवान गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है, इसलिए यह बौद्ध धर्म मानने वालों के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल है. अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन से यहां पर्यटन की गतिविधियां भी बढ़ेंगी.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट: प्रदेश का सबसे लंबा रनवे, जानें खासियतें

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. साथ ही श्रीलंका, थाईलैंड समेत 12 देशों के राजदूतों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत विश्वभर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था और प्रेरणा का केंद्र है. आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है.

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

उन्होंने कहा, भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.

प्रधानमंत्री ने कहा, उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है. 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है.

इससे पहले, सुबह 10 बजे के आसपास पीएम मोदी कुशीनगर पहुंचे. एयरपोर्ट पर ही टर्मिनल बिल्डिंग के पास राज्यपाल आंनदी बेन, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज सुबह श्रीलंका से 155 सदस्यीय बौध भिक्षुओं और श्रीलंका के मंत्रियों की फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची. इनका स्वागत सीएम योगी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया.

260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ एयरपोर्ट

केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इस एयरपोर्ट को 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसका टर्मिनल 3 हजार 600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों को आने-जाने की सुविधा देगा. कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ केन्‍द्र है, जहां भगवान गौतम बुद्ध ने 'महापरिनिर्वाण' हासिल किया था.

प्रदेश का सबसे लंबा रनवे

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जो यूपी का सबसे लंबा रनवे है. इसके रनवे पर हर घंटे 8 फ्लाइट आ-जा सकती हैं. इतना ही नहीं, इस एयरपोर्ट पर ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि यहां दिन के साथ-साथ रात में भी आसानी से उड़ान भरी जा सके. 5 मार्च 2019 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यूपी सरकार के बीच समझौता हुआ था. 24 जून 2020 को इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था.

बता दें, कुशीनगर भगवान गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है, इसलिए यह बौद्ध धर्म मानने वालों के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल है. अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन से यहां पर्यटन की गतिविधियां भी बढ़ेंगी.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट: प्रदेश का सबसे लंबा रनवे, जानें खासियतें

Last Updated : Oct 20, 2021, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.