ETV Bharat / bharat

हिजबुल मुजाहिदीन के 5 आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद - HM terrorist news

खुफिया एजेंसियों से खबर पाकर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिला पुलिस और सेना के जवानों ने क्रालपोरा इलाके से तीन और उन्हें सहयोग करने वाले बड़गाम और बांदीपोरा से एक-एक आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:45 PM IST

हिजबुल मुजाहिदीन के 5 आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर में सैन्य और अन्य खुफिया एजेंसियों से कुपवाड़ा जिला पुलिस और सेना को एक विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का एक आतंकी मॉड्यूल क्रालपोरा इलाके में सक्रिय है, जो न केवल आतंकवादियों को आश्रय प्रदान करने में मदद कर रहा है, बल्कि हथियार और गोला बारूद भी मुहैया कर रहा है. इस सूचना के आधार पर, पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोग दरदसुन क्रालपोरा निवासी अब उर्फ मलिक और अलताफ अहमद पेयर तथा क्रालपोरा निवासी रियाज अहमद लोन है.

इन लोगों ने पूछताछ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के लिए बनाए गए दो ठिकानों के बारे में खुलासा किया. इन ठिकानों को पाकिस्तान से आतंकवादी हैंडलर फारूक अहमद पीर उर्फ नदीम उस्मानी के निर्देश पर बनाए गए थे, जहां कुछ हथियार और गोला-बारूद भी छुपाए गए हैं. गिरफ्तार तीनों के खुलासे के बाद ठिकानों पर छापामारकर 01 एके राइफल, 02 एके मैगजीन, 119 एके गोला-बारूद, 01 पिस्टल, 01 पिस्टल मैग, 04 पिस्टल राउंड, 06 हैंड ग्रेनेड, 01 आईईडी, 02 डेटोनेटर, 02 वायर बंडल और लगभग 100 लीटर क्षमता का एक पानी का टैंक बरामद किया गया है.

तीनों को जून 2022 में छह लाख रुपये की नकद राशि भी प्राप्त हुई, जो कि ठिकानों के निर्माण और हथियार और गोला-बारूद की खरीद के लिए दी गई थी. इस छह लाख में से 64000 रुपये की वसूली कर ली गई है. हमहामा बडगाम निवासी अब मजीद बेग और बांदीपोरा के एक अन्य आतंकवादी सहयोगियों सहित दो और लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जो उपरोक्त तीनों लोगों को उनकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से समर्थन दे रहे थे. आतंकवादी सहयोगियों को वर्तमान में पीओके में स्थित बडगाम के एक और आतंकवादी हैंडलर फैयाज गिलानी द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था.

हिजबुल मुजाहिदीन के 5 आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर में सैन्य और अन्य खुफिया एजेंसियों से कुपवाड़ा जिला पुलिस और सेना को एक विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का एक आतंकी मॉड्यूल क्रालपोरा इलाके में सक्रिय है, जो न केवल आतंकवादियों को आश्रय प्रदान करने में मदद कर रहा है, बल्कि हथियार और गोला बारूद भी मुहैया कर रहा है. इस सूचना के आधार पर, पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोग दरदसुन क्रालपोरा निवासी अब उर्फ मलिक और अलताफ अहमद पेयर तथा क्रालपोरा निवासी रियाज अहमद लोन है.

इन लोगों ने पूछताछ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के लिए बनाए गए दो ठिकानों के बारे में खुलासा किया. इन ठिकानों को पाकिस्तान से आतंकवादी हैंडलर फारूक अहमद पीर उर्फ नदीम उस्मानी के निर्देश पर बनाए गए थे, जहां कुछ हथियार और गोला-बारूद भी छुपाए गए हैं. गिरफ्तार तीनों के खुलासे के बाद ठिकानों पर छापामारकर 01 एके राइफल, 02 एके मैगजीन, 119 एके गोला-बारूद, 01 पिस्टल, 01 पिस्टल मैग, 04 पिस्टल राउंड, 06 हैंड ग्रेनेड, 01 आईईडी, 02 डेटोनेटर, 02 वायर बंडल और लगभग 100 लीटर क्षमता का एक पानी का टैंक बरामद किया गया है.

तीनों को जून 2022 में छह लाख रुपये की नकद राशि भी प्राप्त हुई, जो कि ठिकानों के निर्माण और हथियार और गोला-बारूद की खरीद के लिए दी गई थी. इस छह लाख में से 64000 रुपये की वसूली कर ली गई है. हमहामा बडगाम निवासी अब मजीद बेग और बांदीपोरा के एक अन्य आतंकवादी सहयोगियों सहित दो और लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जो उपरोक्त तीनों लोगों को उनकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से समर्थन दे रहे थे. आतंकवादी सहयोगियों को वर्तमान में पीओके में स्थित बडगाम के एक और आतंकवादी हैंडलर फैयाज गिलानी द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.