ETV Bharat / bharat

कुंभ मेले से लौटने वालों से संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा : राउत - Kumbh mela

शिवसेना सांसद संजय राउत ने हरिद्वार के कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों से संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हमारे सबसे बड़े पर्व गुड़ी पड़वा और अन्य त्योहारों में प्रतिबंध लगाना अत्यंत दुखद है लेकिन जनता की सुरक्षा के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है.

शिवसेना के सांसद संजय राउत
शिवसेना के सांसद संजय राउत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 8:31 PM IST

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि हरिद्वार के कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान गंगा के विभिन्न घाटों पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी. हजारों साधु-संतों व नागा बाबाओं ने भी स्नान किया था. इस दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के मामले सामने आए थे.

इस पर राउत ने कहा, जनता की जान की यथासंभव सुरक्षा महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन आशंका है कि कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों से संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए हमारे सबसे बड़े पर्व गुड़ी पड़वा और अन्य त्योहारों में प्रतिबंध लगाना अत्यंत दुखद है. बहरहाल, जनता की सुरक्षा के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है.

पढ़ेंः देश ने 70 साल में ऐसा गैर-जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा : नाना पटोले

वहीं, मुंबई के प्रभारी मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार को कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को लेकर दिशानिर्देश तय करने की जरूरत है. क्योंकि समारोह के दौरान कोविड-19 के उचित दिशानिर्देशों का पालन किसी ने नहीं किया है.

बता दें कि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को संक्रमितों की संख्या 34,58,996 और मौतों की संख्या 58,245 थी.

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि हरिद्वार के कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान गंगा के विभिन्न घाटों पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी. हजारों साधु-संतों व नागा बाबाओं ने भी स्नान किया था. इस दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के मामले सामने आए थे.

इस पर राउत ने कहा, जनता की जान की यथासंभव सुरक्षा महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन आशंका है कि कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों से संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए हमारे सबसे बड़े पर्व गुड़ी पड़वा और अन्य त्योहारों में प्रतिबंध लगाना अत्यंत दुखद है. बहरहाल, जनता की सुरक्षा के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है.

पढ़ेंः देश ने 70 साल में ऐसा गैर-जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा : नाना पटोले

वहीं, मुंबई के प्रभारी मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार को कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को लेकर दिशानिर्देश तय करने की जरूरत है. क्योंकि समारोह के दौरान कोविड-19 के उचित दिशानिर्देशों का पालन किसी ने नहीं किया है.

बता दें कि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को संक्रमितों की संख्या 34,58,996 और मौतों की संख्या 58,245 थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.