ETV Bharat / bharat

गुलाम नबी आजाद से हुड्डा की मुलाकात पर सैलजा ने आलाकमान को लिखी चिट्ठी, एक्शन की मांग

भूपेंद्र हुड्डा की गुलाम नबी आजाद से मुलाकात (Bhupendra Hooda Ghulam Nabi Azad meeting) का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता ही इस मुलाकात पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हरियाण कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखकर हुड्डा की शिकायत की है.

kumari selja vs hooda
kumari selja vs hooda
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 2:32 PM IST

दिल्ली : कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करने के बाद भूपेंद्र हुड्डा पर सवाल (Bhupendra Hooda Ghulam Nabi Azad meeting) उठने लगे हैं. ये सवाल हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने उठाए (Kumari Selja on Bhupinder Hooda) हैं. कुमारी सैलजा ने कांग्रेस आलाकमान को बकायदा चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की है. सैलजा ने चिट्ठी में मांग की है कि हुड्डा को इस संबंध में नोटिस जारी किया जाना चाहिए.

कुमारी सैलजा ने की हुड्डा की शिकायत- हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुलाम नबी आजाद से मुलाकात को लेकर कुमारी सैलजा ने पार्टी आलाकमान को चिट्ठी लिखी है. सैलजा ने कहा है कि इस मुलाकात के मायने थे और वो क्यों उनसे मिलने गए. हुड्डा से इसका जवाब लेने के लिए पार्टी की ओर से नोटिस भेजा जाना चाहिए. सैलजा ने कहा कि नेताओं के ऐसे कदम पार्टी को कमजोर करते हैं, आज पार्टी के कार्यकर्ता कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताने पर सैलजा ने कहा कि उनके इतना भर कहने से कुछ नहीं होता. हुड्डा को इसका जवाब देना चाहिए और मैं हरियाणा कांग्रेस की मजबूती के लिए ऐसे कदम आगे भी उठाती रहूंगी.

इस मुलाकात को लेकर हुड्डा पर एक्शन के लिए कुमारी सैलजा ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Kumari selja writes to aicc in charge) को चिट्ठी लिखी है. सैलजा की मांग है कि इस मुलाकात को लेकर हुड्डा को कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए.

क्या है मामला- दरअसल बीते हफ्ते गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 26 अगस्त को उन्होंने 5 पेज का इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा था. जिसमें उन्होंने गांधी परिवार और खासकर राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे. बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद लंबे वक्त से नाराज थे. वो कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी-23 ग्रुप में भी शामिल थे.

भूपेंद्र हुड्डा ने की गुलाम नबी आजाद से मुलाकात - इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद से कांग्रेस के 3 बड़े नेताओं ने मुलाकात की थी. जिनमें हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल (Bhupinder hooda meets Ghulam Nabi Azad) थे. हुड्डा के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने मुलाकात की थी. इन तीनों नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात (bhupinder singh hooda met ghulam nabi azad) की थी. गौरतलब है कि ये तीनों नेता भी जी-23 का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की सोनाली फोगाट मौत मामले की CBI जांच की मांग

दिल्ली : कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करने के बाद भूपेंद्र हुड्डा पर सवाल (Bhupendra Hooda Ghulam Nabi Azad meeting) उठने लगे हैं. ये सवाल हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने उठाए (Kumari Selja on Bhupinder Hooda) हैं. कुमारी सैलजा ने कांग्रेस आलाकमान को बकायदा चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की है. सैलजा ने चिट्ठी में मांग की है कि हुड्डा को इस संबंध में नोटिस जारी किया जाना चाहिए.

कुमारी सैलजा ने की हुड्डा की शिकायत- हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुलाम नबी आजाद से मुलाकात को लेकर कुमारी सैलजा ने पार्टी आलाकमान को चिट्ठी लिखी है. सैलजा ने कहा है कि इस मुलाकात के मायने थे और वो क्यों उनसे मिलने गए. हुड्डा से इसका जवाब लेने के लिए पार्टी की ओर से नोटिस भेजा जाना चाहिए. सैलजा ने कहा कि नेताओं के ऐसे कदम पार्टी को कमजोर करते हैं, आज पार्टी के कार्यकर्ता कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताने पर सैलजा ने कहा कि उनके इतना भर कहने से कुछ नहीं होता. हुड्डा को इसका जवाब देना चाहिए और मैं हरियाणा कांग्रेस की मजबूती के लिए ऐसे कदम आगे भी उठाती रहूंगी.

इस मुलाकात को लेकर हुड्डा पर एक्शन के लिए कुमारी सैलजा ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Kumari selja writes to aicc in charge) को चिट्ठी लिखी है. सैलजा की मांग है कि इस मुलाकात को लेकर हुड्डा को कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए.

क्या है मामला- दरअसल बीते हफ्ते गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 26 अगस्त को उन्होंने 5 पेज का इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा था. जिसमें उन्होंने गांधी परिवार और खासकर राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे. बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद लंबे वक्त से नाराज थे. वो कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी-23 ग्रुप में भी शामिल थे.

भूपेंद्र हुड्डा ने की गुलाम नबी आजाद से मुलाकात - इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद से कांग्रेस के 3 बड़े नेताओं ने मुलाकात की थी. जिनमें हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल (Bhupinder hooda meets Ghulam Nabi Azad) थे. हुड्डा के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने मुलाकात की थी. इन तीनों नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात (bhupinder singh hooda met ghulam nabi azad) की थी. गौरतलब है कि ये तीनों नेता भी जी-23 का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की सोनाली फोगाट मौत मामले की CBI जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.