ETV Bharat / bharat

विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उतारेगी उम्मीदवार: एचडी कुमारस्वामी - विधानसभा उपचुनाव

जनता दल(एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा था कि कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में जेडीएस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी, लेकिन उनके बेटे और पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने उनके फैसले को बदल दिया.

jds will contest in vidhansabha bypolls
कुमारस्वामी ने उपचुनाव को लेकर दिया बयान
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 7:25 AM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक) : जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी बसवकल्याण, सिन्दगी और मास्की विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. कुछ दिन पहले ही उनके पिता और पार्टी के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा ने उम्मीदवार नहीं उतारने की बात कही थी. इन सीटों के लिए उपचुनाव के बारे में चुनाव आयोग ने अभी घोषणा नहीं की है.

कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि मैंने कुछ नहीं कहा था (उपचुनाव नहीं लड़ने के बारे में)...देवेगौड़ा ने हाल में मीडिया के दोस्तों से कहा था कि उपचुनावों में उम्मीदवार नहीं उतारने के बारे में चर्चा हुई है, उन्होंने वित्तीय कारण बताए थे और कहा है कि यह उपयोगी नहीं होगा. बहरहाल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जद (एस) बसवकल्याण, सिंदगी और मास्की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारेगा.

पढ़ें: बेंगलुरु हिंसा : 150 से ज्यादा लोगों को मिल चुकी है जमानत

उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में उम्मीदवार उतारने की प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है. तीनों सीटों पर हम सक्षम उम्मीदवारों को उतारेंगे, इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं है. बेलगाम लोकसभा उपचुनाव के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने महज इतना ही कहा कि पार्टी वहां थोड़ी कमजोर है. देवेगौड़ा ने दस फरवरी को कहा था कि उनकी पार्टी बेलगाम लोकसभा और बसवकल्याण, सिंदगी तथा मास्की विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इसके लिए उन्होंने वित्तीय दिक्कतों का हवाला दिया था.

कलबुर्गी (कर्नाटक) : जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी बसवकल्याण, सिन्दगी और मास्की विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. कुछ दिन पहले ही उनके पिता और पार्टी के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा ने उम्मीदवार नहीं उतारने की बात कही थी. इन सीटों के लिए उपचुनाव के बारे में चुनाव आयोग ने अभी घोषणा नहीं की है.

कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि मैंने कुछ नहीं कहा था (उपचुनाव नहीं लड़ने के बारे में)...देवेगौड़ा ने हाल में मीडिया के दोस्तों से कहा था कि उपचुनावों में उम्मीदवार नहीं उतारने के बारे में चर्चा हुई है, उन्होंने वित्तीय कारण बताए थे और कहा है कि यह उपयोगी नहीं होगा. बहरहाल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जद (एस) बसवकल्याण, सिंदगी और मास्की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारेगा.

पढ़ें: बेंगलुरु हिंसा : 150 से ज्यादा लोगों को मिल चुकी है जमानत

उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में उम्मीदवार उतारने की प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है. तीनों सीटों पर हम सक्षम उम्मीदवारों को उतारेंगे, इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं है. बेलगाम लोकसभा उपचुनाव के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने महज इतना ही कहा कि पार्टी वहां थोड़ी कमजोर है. देवेगौड़ा ने दस फरवरी को कहा था कि उनकी पार्टी बेलगाम लोकसभा और बसवकल्याण, सिंदगी तथा मास्की विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इसके लिए उन्होंने वित्तीय दिक्कतों का हवाला दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.