ETV Bharat / bharat

Kullu International Dussehra: भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव, कुल्लू में दिखेगी देवभूमि की संस्कृति

हिमाचल का प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू का आगाज हो गया. भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा ढालपुर मैदान में पहुंची. इसी के साथ कुल्लू में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की शुरुआत हो गई. पढ़िए पूरी खबर...(kullu International Dussehra) (International Dussehra Festival kullu) (Lord Raghunath Rath Yatra).

kullu International Dussehra
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 8:41 PM IST

भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर के ऐतिहासिक रथ मैदान में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज हो गया. भगवान रघुनाथ के रथ को हजारों लोगों ने खींचा और उसे ढालपुर मैदान तक पहुंचाया. इस दौरान सैंकड़ों देवी-देवता भी शामिल रहे. अब 7 दिनों तक यहां पर दशहरा उत्सव की धूम रहेगी. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह भी रथ यात्रा के दौरान मौजूद रहीं. उन्होंने भी ढालपुर में देवी देवताओं का आशीर्वाद ग्रहण किया.

kullu International Dussehra
कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज

भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा पहुंचा ढालपुर: भगवान रघुनाथ शाम के समय रघुनाथपुर से ढालपुर के रथ मैदान पहुंचे और वह अपने रथ में सवार हुए. वही, इस दौरान भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह और राज परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. ढोल नगाड़ों की थाप पर भगवान रघुनाथ के साथ-साथ देवी देवता भी इस दौरान मौजूद रहे. भगवान रघुनाथ के पुजारी ने देव परंपरा का निर्वाह किया. भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में माता हिडिंबा, देवता बिजली महादेव, देवता आदि ब्रह्म, देवता कार्तिक स्वामी, देवता नाग धुमल, देवता वीरनाथ, देवता बीर केला, माता गायत्री, माता त्रिपुर सुंदरी, माता काली ओडी सहित दर्जनों देवी देवता उपस्थित रहे.

kullu International Dussehra
कुल्लू के रथ मैदान पहुंची भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा

हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ का रथ खींचा: इस दौरान हजारों लोगों ने जय श्रीराम के नारों के साथ भगवान रघुनाथ के रथ को खींचा. रथ मैदान से भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर तक रथ को ले जाया गया. जहां हजारों लोग भगवान रघुनाथ के रथ के सामने नतमस्तक नजर आए. इस दौरान हजारों की भीड़ भगवान रघुनाथ के दर्शनों को उमड़ी रही और देवी देवताओं के रथ भी रथ मैदान से लेकर भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर तक चलते रहे.

kullu International Dussehra
कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

7 दिनों तक अस्थाई शिविर में रहेंगे देवी-देवता: भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ 7 दिनों तक अपने अस्थाई शिविर में रहेंगे और भगवान रघुनाथ की यहां पर विशेष पूजा अर्चना भी की जाएगी. श्रद्धालु भी यहां पर भगवान रघुनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. लंका दहन के बाद भगवान रघुनाथ वापस अपने मंदिर की ओर लौट जाएंगे.

kullu International Dussehra
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में शामिल हुए राज्यपाल: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि यह देवी देवताओं का अद्भुत संगम है. पहली बार में इस तरह का दृश्य देखकर हम भाव विभोर हुए हैं. हिमाचल की देव संस्कृति पूरे विश्व में अपनी एक अनोखी पहचान रखती है. यहां पर देवी-देवताओं का मिलन भी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

रथ यात्रा में पहुंची मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने लोगों को दशहरा उत्सव की बधाई दी. उन्होंने कहा भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा सैंकड़ों देवी देवताओं ने भाग लिया. हजारों लोग भी इस रथ यात्रा के गवाह बने. वह भी काफी लंबे समय के बाद दशहरा में आई है. उन्होंने यहां पर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें: International Kullu Dussehra: दुर्गा पूजा समापन के साथ होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज, जानें क्या है धार्मिक मान्यता और महत्व?

भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर के ऐतिहासिक रथ मैदान में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज हो गया. भगवान रघुनाथ के रथ को हजारों लोगों ने खींचा और उसे ढालपुर मैदान तक पहुंचाया. इस दौरान सैंकड़ों देवी-देवता भी शामिल रहे. अब 7 दिनों तक यहां पर दशहरा उत्सव की धूम रहेगी. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह भी रथ यात्रा के दौरान मौजूद रहीं. उन्होंने भी ढालपुर में देवी देवताओं का आशीर्वाद ग्रहण किया.

kullu International Dussehra
कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज

भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा पहुंचा ढालपुर: भगवान रघुनाथ शाम के समय रघुनाथपुर से ढालपुर के रथ मैदान पहुंचे और वह अपने रथ में सवार हुए. वही, इस दौरान भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह और राज परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. ढोल नगाड़ों की थाप पर भगवान रघुनाथ के साथ-साथ देवी देवता भी इस दौरान मौजूद रहे. भगवान रघुनाथ के पुजारी ने देव परंपरा का निर्वाह किया. भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में माता हिडिंबा, देवता बिजली महादेव, देवता आदि ब्रह्म, देवता कार्तिक स्वामी, देवता नाग धुमल, देवता वीरनाथ, देवता बीर केला, माता गायत्री, माता त्रिपुर सुंदरी, माता काली ओडी सहित दर्जनों देवी देवता उपस्थित रहे.

kullu International Dussehra
कुल्लू के रथ मैदान पहुंची भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा

हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ का रथ खींचा: इस दौरान हजारों लोगों ने जय श्रीराम के नारों के साथ भगवान रघुनाथ के रथ को खींचा. रथ मैदान से भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर तक रथ को ले जाया गया. जहां हजारों लोग भगवान रघुनाथ के रथ के सामने नतमस्तक नजर आए. इस दौरान हजारों की भीड़ भगवान रघुनाथ के दर्शनों को उमड़ी रही और देवी देवताओं के रथ भी रथ मैदान से लेकर भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर तक चलते रहे.

kullu International Dussehra
कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

7 दिनों तक अस्थाई शिविर में रहेंगे देवी-देवता: भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ 7 दिनों तक अपने अस्थाई शिविर में रहेंगे और भगवान रघुनाथ की यहां पर विशेष पूजा अर्चना भी की जाएगी. श्रद्धालु भी यहां पर भगवान रघुनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. लंका दहन के बाद भगवान रघुनाथ वापस अपने मंदिर की ओर लौट जाएंगे.

kullu International Dussehra
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में शामिल हुए राज्यपाल: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि यह देवी देवताओं का अद्भुत संगम है. पहली बार में इस तरह का दृश्य देखकर हम भाव विभोर हुए हैं. हिमाचल की देव संस्कृति पूरे विश्व में अपनी एक अनोखी पहचान रखती है. यहां पर देवी-देवताओं का मिलन भी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

रथ यात्रा में पहुंची मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने लोगों को दशहरा उत्सव की बधाई दी. उन्होंने कहा भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा सैंकड़ों देवी देवताओं ने भाग लिया. हजारों लोग भी इस रथ यात्रा के गवाह बने. वह भी काफी लंबे समय के बाद दशहरा में आई है. उन्होंने यहां पर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें: International Kullu Dussehra: दुर्गा पूजा समापन के साथ होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज, जानें क्या है धार्मिक मान्यता और महत्व?

Last Updated : Oct 24, 2023, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.