ETV Bharat / bharat

Rescue Of Tourists In Kullu And Lahaul: कुल्लू और लाहौल में पुलिस ने किया 10 पर्यटकों का रेस्क्यू, इन राज्यों के पर्यटकों को निकाला - Rescue of tourists in Kullu and Lahaul

हिमाचल में मई के दूसरे सप्ताह में भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. कुल्लू और लाहौल पुलिस ने अलग-अलग राज्यों के रहने वाले 10 पर्यटकों का रेस्क्यू किया है. कुल्लू में जहां ,5 पर्यटक ट्रैकिंग के दौरान फंस गए. वहीं, लाहौल में दिल्ली के 5 पर्यटकों की गाड़ी बर्फ में फंस गई थी.

Rescue Of Tourists In Kullu And Lahaul
Rescue Of Tourists In Kullu And Lahaul
author img

By

Published : May 9, 2023, 9:13 AM IST

कुल्लू: हिमाचल में मौसम खराबी के चलते कुल्लू और लाहौल घाटी में पुलिस ने 10 लोगों का रेस्क्यू किया है. यह अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. मणिकर्ण घाटी की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने निकले 5 पर्यटक जंगल में फंस गए. खराब मौसम में भी कुल्लू पुलिस टीम ने उनका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

फोन नंबर 112 पर मिली थी सूचना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस चौकी मणिकर्ण में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहयोग प्रणाली फोन नंबर 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि सार पास के रास्ते में नगारू नामक स्थान पर पांच पर्यटक गाइड सहित फंस गए हैं. सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सैन प्रभारी पुलिस चौकी मणिकर्ण की अगुवाई में हेड कांस्टेबल कृष्णकांत व आरक्षी गगन के साथ चौकी से घटना स्थल की ओर रवाना हुए.

इन राज्यों के पर्यटकों को निकाला: वहीं, रास्ते में कसोल से बचाव दल के सदस्य छापे राम नेगी को भी पुलिस दल द्वारा साथ लिया गया. विकट परिस्थितियों तथा खराब मौसम में पैदल यात्रा तय करते हुए बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचा. बचाव दल ने मिन थाच से पांचों पर्यटकों क्रमश: अंशुल निवासी नासिक (महाराष्ट्र), केशव, गौरव और एहसास निवासी दिल्ली और राजेश शर्मा निवासी पानीपत (हरियाणा) को बचाव करते हुए सुरक्षित कसोल पहुंचाया. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है.

शिमला से बर्फ में पर्यटकों के फंसने की सूचना मिली: वहीं, लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में भी पुलिस टीम ने पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पिछले कल यानी सोमवार शाम को थाना काजा में 112 हेल्पलाइन शिमला से सूचना मिली थी कि कौमिक में कुछ पर्यटक बर्फ में फंस गए हैं. उन्हें पुलिस की मदद की जरूरत है.

दिल्ली के पांच पर्यटकों को निकाला: इस सूचना पर पुलिस पार्टी कौमिक पहुंची और पाया कि हर्ष कुमार, भावना, कशिश जैन, सुभम जैन और राहुल यादव नाम के 5 लोग सभी दिल्ली निवासी वाहन क्रमांक CH01CN6173 (महिंद्रा स्कॉर्पियो) में बर्फबारी के कारण फंस गए थे. पुलिस पार्टी ने टैक्सी यूनियन काजा की मदद से इन लोगों को बचाया. इन लोगों को सुरक्षित काजा लाया गया और इनके रहने की व्यवस्था की गई. बता दें कि हिमाचल में आज भी मौसम खराब रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं : अटल टनल के पास बर्फ में फंसे 500 वाहन किए गए रेस्क्यू, Snowfall के चलते सड़क पर बढ़ी फिसलन

कुल्लू: हिमाचल में मौसम खराबी के चलते कुल्लू और लाहौल घाटी में पुलिस ने 10 लोगों का रेस्क्यू किया है. यह अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. मणिकर्ण घाटी की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने निकले 5 पर्यटक जंगल में फंस गए. खराब मौसम में भी कुल्लू पुलिस टीम ने उनका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

फोन नंबर 112 पर मिली थी सूचना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस चौकी मणिकर्ण में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहयोग प्रणाली फोन नंबर 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि सार पास के रास्ते में नगारू नामक स्थान पर पांच पर्यटक गाइड सहित फंस गए हैं. सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सैन प्रभारी पुलिस चौकी मणिकर्ण की अगुवाई में हेड कांस्टेबल कृष्णकांत व आरक्षी गगन के साथ चौकी से घटना स्थल की ओर रवाना हुए.

इन राज्यों के पर्यटकों को निकाला: वहीं, रास्ते में कसोल से बचाव दल के सदस्य छापे राम नेगी को भी पुलिस दल द्वारा साथ लिया गया. विकट परिस्थितियों तथा खराब मौसम में पैदल यात्रा तय करते हुए बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचा. बचाव दल ने मिन थाच से पांचों पर्यटकों क्रमश: अंशुल निवासी नासिक (महाराष्ट्र), केशव, गौरव और एहसास निवासी दिल्ली और राजेश शर्मा निवासी पानीपत (हरियाणा) को बचाव करते हुए सुरक्षित कसोल पहुंचाया. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है.

शिमला से बर्फ में पर्यटकों के फंसने की सूचना मिली: वहीं, लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में भी पुलिस टीम ने पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पिछले कल यानी सोमवार शाम को थाना काजा में 112 हेल्पलाइन शिमला से सूचना मिली थी कि कौमिक में कुछ पर्यटक बर्फ में फंस गए हैं. उन्हें पुलिस की मदद की जरूरत है.

दिल्ली के पांच पर्यटकों को निकाला: इस सूचना पर पुलिस पार्टी कौमिक पहुंची और पाया कि हर्ष कुमार, भावना, कशिश जैन, सुभम जैन और राहुल यादव नाम के 5 लोग सभी दिल्ली निवासी वाहन क्रमांक CH01CN6173 (महिंद्रा स्कॉर्पियो) में बर्फबारी के कारण फंस गए थे. पुलिस पार्टी ने टैक्सी यूनियन काजा की मदद से इन लोगों को बचाया. इन लोगों को सुरक्षित काजा लाया गया और इनके रहने की व्यवस्था की गई. बता दें कि हिमाचल में आज भी मौसम खराब रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं : अटल टनल के पास बर्फ में फंसे 500 वाहन किए गए रेस्क्यू, Snowfall के चलते सड़क पर बढ़ी फिसलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.