चंडीगढ़/ नई दिल्ली: कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Kuldeep Bishnoi meets Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. भाजपा के दोनों सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद बिश्नोई ने एक ट्वीट किया, जो चर्चा में बन गया. बिश्नोई ने लिखा कि अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना. बिश्नोई के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं और तेज हो गई है.
आदमपुर विधानसभा सीट पर हो सकता है उपचुनाव- राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि बीजेपी में शामिल होने के साथ ही कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा देकर आदमपुर विधानसभा (Adampur assembly seat) पर उपचुनाव भी हो सकता है. क्योंकि अगर कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाएगी. इस वजह से आदमपुर सीट पर फिर से उपचुनाव करवाना पड़ सकता है. राजनीति के जानकार यह भी बता रहे हैं कि हो सकता है कि इस्तीफा देने के साथ ही कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारे.
बगावती तेवर दिखाने के बाद कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से किया था बाहर- गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस ने विधायक कुलदीप बिश्नोई को बीते 11 जून को पार्टी से निष्काषित कर दिया (haryana congress removes Kuldeep bishnoi) था. राज्यसभा के लिए हुई वोटिंग के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार रहे कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया था. राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कुलदीप बिश्नोई का बगावती तेवर कांग्रेस को ऐसा भारी पड़ा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके अजय माकन चुनाव हार गए. इस चुनाव में बीजेपी और जेजेपी ने कार्तिकेय शर्मा को समर्थन दिया था.
-
श्री @amitshah जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना,
बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...” pic.twitter.com/Z5jS6e7xp5
">श्री @amitshah जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022
“अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना,
बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...” pic.twitter.com/Z5jS6e7xp5श्री @amitshah जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022
“अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना,
बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...” pic.twitter.com/Z5jS6e7xp5
जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कुलदीप बिश्नोई- वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर जो बात लिखी है वह कहीं ना कहीं इस ओर इशारा कर रही है कि जल्द ही कुलदीप बिश्नोई बीजेपी का दामन थाम सकते (Kuldeep Bishnoi May Join BJP) हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर लिखा की - श्री @amitshah जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया. भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है.
-
मैं श्री @jpnadda जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में, @bjp4india ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है।मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। pic.twitter.com/J4iy9vnWwn
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं श्री @jpnadda जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में, @bjp4india ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है।मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। pic.twitter.com/J4iy9vnWwn
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022मैं श्री @jpnadda जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में, @bjp4india ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है।मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। pic.twitter.com/J4iy9vnWwn
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022
वहीं जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कुलदीप बिश्नोई ने लिखा - मैं श्री @jpnadda जी से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है. उनकी सक्षम अध्यक्षता में, @bjp4india ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.