कुचामनसिटी. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले का मास्टरमाइंड आरोपी ललित झा को कुचामन में संरक्षण दिया गया था. एक दिन कुचामन में रुकने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर उसने सरेंडर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ललित झा को अपने घर पर ठहराने वाले कुचामन निवासी महेश कुमावत और कैलाश कुमावत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शुक्रवार को खुद थाने पहुंचकर आरोपी ललित झा ने सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
आरोप है कि आरोपी ललित मोहन झा संसद की घटना का वीडियो बनाने के बाद वहां से भाग निकला था. इसके बाद वो बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा और फिर वहां से कुचामनसिटी आ गया था. यहां वो अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात गुजारा. हालांकि उसे अहसास था कि पुलिस उसकी तलाश करते हुए यहां पहुंच सकती है. ऐसे में वो फिर से दिल्ली आ गया और थाने पहुंचकर उसने सरेंडर कर दिया.
इसे भी पढ़ें - संसद की सुरक्षा में चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को सात दिन की पुलिस रिमांड
हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. स्थानीय पुलिस की मानें तो ये पूरा मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है. इधर, कुचामन से दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोपी को आश्रय देने का आरोप है. साथ ही इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं, आरोपियों ने अपने इंस्टाग्राम पर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें लगा रखी है.