जयपुर. दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों के बाद चल रहा पहलवानों का आंदोलन तेज हो गया है. दिल्ली के जंतर मंतर पर जहां देर रात पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई है. वहीं, अब यह आंदोलन दिल्ली से निकलकर राजधानी जयपुर तक पहुंच गया है. पहलवानों के समर्थन में और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व ओलंपियन, कॉमनवेल्थ पदक विजेता और कांग्रेस की विधायक कृष्णा पूनिया ने राजस्थान विश्वविद्यालय से लेकर गांधी सर्कल तक खिलाड़ियों के साथ मार्च निकाला.
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि देश की जो बेटियां अपनी अस्मत बचाने के लिए और बेटियों के साथ हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हुए 23 अप्रैल से धरना प्रदर्शन कर रही हैं. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. पुनिया ने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति पर पॉस्को एक्ट लगा है वह भाजपा सांसद होने के चलते चैन की नींद सो रहा है और वह बच्चियां, जिन्होंने देश को मेडल दिलाया रात को बारिश में भीग रही है और पुलिस उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है. इस बात पर देश के गृहमंत्री अमित शाह को संज्ञान लेना चाहिए कि खिलाड़ियों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार कैसे किया गया.
ओलंपिक में मेडल लेने वाले खिलाड़ी हैं इतने कमजोर नहीं: जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर अब आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह राजनीतिक बहकावे में आ गई है. इस बात का जवाब देते हुए कृष्णा पूनिया ने कहा कि हमारे देश के संस्कार इतने कमजोर नहीं कि इस देश की बेटी और वो भी ओलंपिक जैसे खेलों में पदक जीतने वाली अपनी अस्मत को दांव पर लगाकर किसी राजनीतिक बहकावे में आए. उन्होंने कहा कि यह वो मजबूत बेटियां हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश के नाम को रोशन किया और पदक जीते. पुनिया ने कहा कि ओलंपिक जैसे बड़े खेलों में पदक जीतने वाली बच्चियां सड़क पर रो रही हैं. इससे बुरा कुछ हो नहीं सकता और न्याय की इस लड़ाई में अंत तक हम पहलवानों के के साथ खड़े रहेंगे.
उन्होंने युवाओं से अपील की की बेटियों को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा अगर हम भगत सिंह को फॉलो करते हैं तो उनकी विचारधारा को भी फॉलो करना होगा और अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी. उन्होंने मांग की कि बृजभूषण सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
पढ़ें : राजस्थान में पहलवानों का समर्थन: पूनिया निकालेंगी पैदल मार्च, ये बोले बेनीवाल
जब इन बच्चियों ने मेडल जीता और जनता ने उन्हें आइडियल : कृष्णा पूनिया ने इस मामले में सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की जाति को लेकर हो रही टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कहा कि जिस दिन यह बच्चियां मेडल जीतकर लाई थी उस दिन वह हिंदुस्तान की बेटी थी. उन्होंने कहा कि अब वह जब अपनी अस्मत बचाने के लिए सड़कों पर आई तो वह जाट है, यह कहना अपने आप में शर्म की बात है और हमारे खिलाड़ियों को जाति विशेष में बांटकर खिलाड़ियों का अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन यह बच्चियां मेडल जीतकर आई थी तो देश ने उन पर गर्व किया था, उस समय वह जाट नहीं थी, उस समय वह देश की खिलाड़ी थी और हर मां बाप उन बच्चियों जैसा ही अपने बच्चों को बनाना चाहता था. ऐसे में केवल अन्याय के खिलाफ आवाज मजबूत करने पर ही खिलाड़ियों के जाट समाज के होने की बात कही जा रही है.
पहलवानों के समर्थन में आप, प्रदर्शन की दी चेतावनीः पिछले 13 दिन से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी खुल के आ गई है . दिल्ली में जहां धरने पर आप पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं, वहीं, राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है . आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और नारकोटेस्ट जल्द अगर केंद्र सरकार नहीं करती हो तो राजस्थान में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी . पालीवाल ने कहा कि देश का मान बढ़ाने पहलवानों के साथ इन तरह का अनन्या पक देश कभी भाजपा को माफ नही करेगा . पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए आप पार्टी सड़कों पर उतरेगी .
ताकतवर सांसद के आगे कानून फेलः नवीन पालीवाल ने कहा कि बुधवार रात की घटना के बाद से तो ऐसा लगने लगा है कि अब देश में न्याय मांगना अपराध हो गया है . यह दुर्भाग्य है कि हमारे देश को मेडल दिलाने वाली हमारी महिला पहलवान पिछले 13 दिन से धरने पर है , उसके बावजूद जो आरोपी है उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा की एक एफआईआर दर्ज कराने के लिए महिला पहलवानों को धरने पर बैठना पड़ता है . यह बड़ा दुर्भाग्य है कि अगर भाजपा का कोई बड़ा ताकतवर सांसद आरोपी है तो पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करेगी और धरना अनशन करने के बाद अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अभी तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की.
आप नेताओं पर लाठीचार्जः नवीन पालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस की भूमिका शर्मनाक है . पुलिस का काम आम लोगों को राहत देना है, बल्कि उन्हें परेशान कर दिल्ली में जो पुलिस का व्यवहार रहा, उसकी आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहलवान अपनी बात सरकार और जनता तक पहुंचाने के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत प्रोटेस्ट कर रहे हैं, ये कोई अपराध नहीं है. वहीं, वहीं आम आदमी पार्टी स्पोर्ट्स विंग की जिलाध्यक्ष शारदा चौधरी ने कहा कि इतिहास गवाह है जब-जब महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है, तब-तब महाभारत हुई है . इसलिए समय रहते बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करके नार्को टेस्ट करवाया जाए . जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा .