चमोली: चारधाम यात्रा शुरू करने और देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने की मांग को लेकर बदरीनाथ धाम में लगातार व्यापारियों और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में चार धाम महापंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने विरोध स्वरूप मुंडन संस्कार करवाया.
इस दौरान कृष्णकांत कोठियाल ने कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार अपनी तानाशाही रवैया और हठधर्मिता के चलते चारधाम यात्रा शुरू नहीं कर रही है. जिसके चलते चारधाम से जुड़े सभी उत्तर भारत के लोग सड़कों पर आने को मजबूर हो गए हैं. लोगों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा बंद, भूखे मरने की कगार पर पर्यटन व्यवसायी
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपनी उपलब्धि बताती है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू किए जाने का मामला हाईकोर्ट में होने की बात कहती है. अगर राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बन रहा है तो फिर बीजेपी इसे अपनी उपलब्धि क्यों मनाती है?
पढ़ें-चारधाम यात्रा पर 'सुप्रीम' फैसले पर टिकी उत्तराखंड सरकार की निगाहें
उन्होंने कहा चारधाम यात्रा को लेकर सरकार को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. चारधाम यात्रा शुरू न कर पाना राज्य सरकार की असफलता है. कोठियाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिंदूवादी सरकार के नारे लगाती है. वह हिंदुओं और मुसलमानों के नाम पर सत्ता हासिल करती है, मगर वर्तमान समय में जिस तरह से चार धामों में देवस्थानम बोर्ड लागू किया जा रहा है और चारधाम यात्रा के महत्व को नहीं समझा जा रहा है, उससे कही न कही भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखता है.