कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में शनिवार की सुबह भगवान कृष्ण की आदमकद प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने घटना के लिए दोषी उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.
घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह टहलने वालों ने शहर के भारती पार्क में प्रतिमा के टुकड़े देखे और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी मिलने पर जिला भाजपा अध्यक्ष आर नंदकुमार सहित स्थानीय भाजपा नेता घटना स्थल पर गए और पुलिस से उन 'सांप्रदायिक शक्तियों' के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिनका समर्थन कुछ 'हिंदू विरोधी' संगठन कर रहे हैं और जो कथित तौर पर इस घटना में शामिल हैं.
पढ़ें- शरारती तत्वों ने नेताजी की प्रतिमा तोड़ी, गिरफ्तारी की मांग
पुलिस ने प्रतिमा के खंडित हिस्सों को हटाया और मामले की जांच जारी है. आरएसएस से संबद्ध संगठन हिंदू मुन्नानी ने भी घटना की आलोचना की है और सोमवार को इस मुद्दे पर शहर में प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
(पीटीआई-भाषा)