नई दिल्ली : गूगल और एप्पल से क्राफ्टन का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' को हटा लिया गया है. सरकार के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है. गूगल ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.
उन्होंने मीडिया में एक बयान दिया. इसके अनुसार कंपनी ने बताया, कि भारत सरकार से आदेश प्राप्त होने के बाद स्थापित प्रक्रिया का पालन करते हुए हमने प्रभावित डेवलपर को सूचित किया और भारत में प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस ऐप पर रोक लगा दी है.
उन्होंने एक खास वेबसाइट को यह जानकारी दी है कि किस तरीके से गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से बीजीएमआई को हटा दिया गया है.
आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्राफ्टन को डेटा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सितंबर 2020 में प्लेयर यूएनडॉग्स बैटलग्राउंड (PUBG) के निलंबन के बाद अपने गेम पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में, क्राफ्टन ने भारत में 10 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ता होने का दावा किया था.
ये भी पढे़ं : पबजी पर भारत समेत कई देशों में लगा बैन