वायनाड : केरल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और एआईसीसी की वरिष्ठ सदस्य के सी रोजाकुट्टी ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
रोजाकुट्टी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने कई बार चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया है. मैं पार्टी में गुटबाजी से तंग आ चुकी हूं, इसलिए मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया.'
केरल महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, रोजाकुट्टी ने 1991-96 में वायनाड की सुल्तान बथेरी सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी में लगातार महिलाओं की उपेक्षा की जा रही है.'
उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान भी गुटबाजी में लिप्त हैं. रोजाकुट्टी ने उस दिन इस्तीफा दिया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के केरल दौरे पर आए हैं.
पढ़ें - पं. बंगाल विस चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
इससे पहले कांग्रेस की एक और महिला नेता लतिका सुभाष ने चुनाव में टिकट न मिलने पर नाराजगी के चलते इस्तीफा दे दिया था।