तिरुवनंतपुरम : केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन 2021 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने इस बात कि पुष्टि करते हुए कहा है कि वह 2021 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह इस बारे में हाईकमान के साथ विचार-विमर्श करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं.
इससे पहले मुल्लापल्ली के कांग्रेस हाईकमान ने जो सुझाव दिया था कि वह कन्नूर, कलपेट्टा और इरिकुर निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ें.
रामचंद्रन से पहले वायनाड से सीनियर कांग्रेस नेता केके विश्वनाथन ने भी पार्टी छोड़ने का एलान कर रखा है. चुनाव के ठीक पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं है.
बता दें कि छह अप्रैल को केरल विधानसभा की 140 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. चुनाव का परिणाम दो मई को आएगा. यूडीएफ को उम्मीद है कि इस बार जनता उन्हें ही मौका देगी. सत्ता में फिर से उनकी वापसी होगी.