तिरुवनंतपुरम : स्पाइसजेट ने केरल की कोझीकोड से दुबई जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. फ्लाइट रद्द होने से गुस्साए यात्रियों ने करीपुर हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया.
शनिवार को शाम 7.50 बजे रवाना होने वाली उड़ान को कई बार रिशेड्यूल करने के बाद रविवार शाम रद्द कर दिया गया. फ्लाइट के कई बार रिशेड्यूल होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर काफी इंतजार करना पड़ा.
बता दें कि कोझीकोड से दुबई जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट शनिवार शाम 7.50 बजे रवाना होने वाली थी.
इससे पहले यात्रियों को सूचित किया गया था कि उड़ान को 11.40 बजे तक स्थगित कर दिया गया है, जिन यात्रियों ने जल्द ही उड़ान भरने की उम्मीद की थी, वे फिर से निराश हो गए.
पढ़ें - के टी जलील के रिश्तेदार की नियुक्ति की सीएम पिनराई को थी जानकारी, दस्तावेजों पर हस्ताक्षर मौजूद
यात्रियों ने विरोध उस समय किया जब यह घोषणा की गई कि उड़ान रविवार को सुबह 8 बजे रवाना होगी, लेकिन फ्लाइट को रविवार रात फिर से शेड्यूल किया गया. बाद में अधिकारियों ने कहा कि फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार तकनीकी समस्या के कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी.