कोटा. रेलवे जंक्शन पर एक व्यक्ति को जीआरपी के जवान ने 97 लाख रुपए नकद के साथ पकड़ा है. प्रारंभिक तौर पर इस राशि को हवाला का पैसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है. संदिग्ध राशि होने के चलते कैस के साथ पकड़े गए युवक को पुलिस ने शांति भंग के केस में गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पैसे का सोर्स जानने के लिए पूछताछ कर रही है. इस नकद राशि को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जबत कर लिया है. ये कार्रवाई गुरुवार देर रात 1:00 बजे के आसपास की है. युवक ट्रेन के जरिये कोटा से मुंबई जाने की फिराक में था. इसके अलावे पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ भी साझा किया है.
हालांकि अब जीआरपी थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि ये राशि किस व्यापारी की है और वो किस उपयोग में ली जानी थी. ऐसे में नीलेश के कहे अनुसार व्यापारी से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने पूरी राशि को सीज कर लिया है.
सीआई मनोज सोनी ने बताया कि नीलेश नारायण येदरे की जेब से किसी तरह का कोई टिकट नहीं मिला है, लेकिन उसने पूछताछ में बताया है कि वह मुंबई जाने वाला था. सीआई सोनी ने ये भी बताया कि आरोपी नीलेश कोटा कब आया, इस संबंध में भी उससे पूछताछ की जानी है. इसके अलावा वो क्या पहले भी इस तरह से पैसा ले जाता रहा है, ये भी जांच पड़ताल होगी.