कोरबा : एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या उसी के ब्वॉयफ्रेंड मधुर साहू ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी. इस केस में पुलिस ने सलमा की हत्या करने वाले मधुर के साथी और फिर शव को छिपाने में मदद करने वाले तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब पुलिस तीनों के निशानदेही पर उस जगह की खोदाई कर रही है, जहां पर सलमा को दफनाया गया था.
मंगलवार को पुलिस ने शुरू की खुदाई : कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को सड़क खोदकर सलमा के शव के अवशेष तलाशने का काम शुरू किया है. पुलिस ने इसके लिए हाईटेक तकनीक का सहारा भी लिया है. 5 साल पहले आरोपियों ने जिस स्थान पर शव को दफनाए जाने की बात कही थी. अब उसी स्थान को अच्छी तरह से लोकेट करने के बाद पुलिस ने खुदाई शुरू की है. हत्या का यह मामला 5 साल तक दबा रहा और अब, जब पुलिस ने इसका खुलासा किया तो कई तरह के अन्य केस भी सामने आ रहे हैं.
250 वर्ग मीटर की जमीन को चिन्हांकित कर शुरू की खुदाई : हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मधुर साहू और कत्ल में साथ देने वाले कौशल को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने शव को दफनाने में मदद करने वाले मधुर के साथी अतुल को भी गिरफ्तार किया है. सड़क खोदने के लिए कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम भी बुलाई है. टीम ने सोमवार को सैटलाइट इमेजिंग और हिस्टोरिकल मैप के जरिए पुलिस की सहायता की. पीडब्ल्यूडी की टीम ने भी पुलिस को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई है. सीएसपी दर्री आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि इस मामले में हत्या के खुलासे के बाद अब हम सड़क खोदने का काम एक बार फिर से शुरू कर रहे हैं.
आरोपियों के बताए गए लोकेशन के आधार पर लगभग 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को चिन्हित कर लिया गया है. कोशिश रहेगी कि कम से कम स्थान को खोदकर डेड बॉडी के अवशेष को बरामद कर लिया जाए. डेड बॉडी का जो भी अवशेष मिलेगा, वह महत्वपूर्ण होगा. बाद में इसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. उम्मीद है कि आज ही शाम तक डेड बॉडी के अवशेष को बरामद कर लिया जाए. कुछ अन्य तथ्य भी सामने आए हैं. जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ेगी उसका खुलासा किया जाएगा. -रॉबिंसन गुड़िया,सीएसपी
सलमा को मारने के लिए मधुर ने दी थी सुपारी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधुर ने सलमा को जान से करने के लिए सुपारी भी दी थी, लेकिन बाद में गुस्से में आकर खुद ही उसका कत्ल कर दिया. फिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे भवानी मंदिर के पास सड़क के किनारे दफना दिया, जहां अब फोरलेन सड़क बन चुकी है. मुख्य आरोपी मधुर साहू के बयान के आधार पर पुलिस सुपारी लेने वाले को भी तलाश रही है. सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि मधुर ने सलमा को जान से करने के लिए सुपारी भी दी थी. हम सुपारी लेने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रहे हैं.
दूसरा चश्मदीद भी आया सामने : पुलिस ने ईटीवी भारत तो बताया कि इस केस में अहम लीड भी मिली है. पुलिस एक और अहम प्रमाण मिला है. कत्ल के दो भाग हैं. पहले भाग में मधुर ने सलमा का कत्ल किया और दूसरे भाग में उसने सलमा के शव को दफनाया गया. हत्याकांड के समय कमरे में मधुर, सलमा, कौशल के अलावा दो अन्य लोग थे. जितने भी लोग भी हत्या की वारदात के वक्त कमरे में मौजूद थे. अब वह सभी पुलिस के सामने आ चुके हैं. कोई भी गायब नहीं है. एक अन्य महिला जो उस वक्त कमरे में मौजूद थी, उसे भी ढूंढ लिया गया है. उसका बयान भी दर्ज किया गया है. अब पुलिस के पास इस कत्ल के 2 चश्मदीद गवाह हैं. अब फोरलेन खोदकर डेड बॉडी की तलाश जारी है. बावजूद इसके पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं, जिसके आधार पर कातिलों को सजा दिलवाने में पुलिस सक्षम है.
क्यों की गई सलमा की हत्या ?: सलमा सुल्ताना 5 साल पहले गायब हुई थी. सलमा का बॉयफ्रेंड मधुर साहू ही उसका कातिल निकला. सलमा मधुर के लिए गले की हड्डी बन गई थी. मधुर का एक बार तलाक हो चुका था. इसके बाद सलमा से उसका अफेयर था. दोनों के बीच आपसी संबंधों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. सलमा मधुर पर शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन मधुर इनकार करता रहा. इसी बीच एक दिन दोनों का झगड़ा इतना बढ़ा कि मधुर ने अपने साथी के साथ मिलकर सलमा का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के बाद शव को दफनाया : 5 साल पहले हत्या कर सलमा के डेड बॉडी को सड़क किनारे दफना दिया गया था. यहां पर दर्री से कोरबा मुख्य मार्ग का निर्माण हुआ. सड़क फोरलेन बन गई. सड़क बनाने के लिए जमीन पर कई बार रोलर चलाया गया था. पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति जितने स्थान पर बैठ सके, उतना ही एक छोटा गड्डा खोदकर सलमा के डेड बॉडी को उसमें डाला गया था. सड़क बनाने के लिए जब रोलर को चलाया गया था. तब हड्डियों का चकनाचूर हो जाने की संभावना भी है. एक तरह से यह कबाड़ के ढेर में सुई तलाशने जैसा काम है. पुलिस को आरोपियों ने ही दफनाए जाने वाले स्थान की जानकारी है.
पहले भी हो चुकी है खुदाई : जिस जगह को आरोपियों ने बताया है उस जगह पर पुलिस ने 30 मई को भी खोदाई की थी, लेकिन तब कुछ नहीं मिला था. अब ढाई महीने बाद एक बार फिर यहां पर खोदाई शुरू है. इस स्थान पर यदि एक हड्डी भी बरामद हुई, तो भी यह पुलिस के लिए बड़ा सबूत होगी. डीएनए टेस्ट से इसे सलमा के कंकाल के तौर पर साबित किया जा सकता है, जो कातिलों के खिलाफ कोर्ट में एक बेहद अहम सुराग बनेगा.