कोरबा: सलमा की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी मधुर साहू उसके सहयोगी कौशल और अतुल की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक बार फिर सड़क किनारे की जमीन खोदनी शुरू की. पुलिस के पास सड़क खोदने की अनुमति थी, लेकिन सड़क खोदने की नौबत नहीं आई. हाईटेक तकनीक के उपयोग, जीपीएस, हिस्टोरिकल इमेजिंग और नगर निगम, वन विभाग के सहयोग से सड़क के किनारे खोदने के दौरान ही पुलिस ने देर शाम नर कंकाल बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद इस कंकाल को डीएनए जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
कंकाल वैसा ही, जैसा आरोपियो ने कुबूलनामें में बताया: यह कंकाल बिल्कुल वैसी ही हालत में मिला जैसा आरोपी ने पुलिस को बताया था. बैग, बेडशीट और रस्सी से बंधे हुए हाथ पैर. यह सभी ठीक वैसा है, जैसा कि आरोपियों ने पुलिस को अपने बयान में बताया है. पुलिस अब कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. इसके बाद इसे डीएनए टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जाएगा. यह कंकाल सलमा का ही है यह डीएनए टेस्ट से ही कंफर्म होगा. यदि ऐसा हुआ तो आरोपियों को सजा दिलाने यह बेहद अहम सुराग साबित होगा. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. ऑपरेशन को लीड कर रहे आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया ने कहा कि, "हत्या को कोर्ट में साबित करने के लिए यह बेहद जरूरी था कि हमें डेड बॉडी मिले."
पूरी टीम की मेहनत का परिणाम : दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने कहा कि, "यह पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है. हमने साइंटिफिक तरीके से जमीन खोदना शुरू किया, जिसके बाद हमने कंकाल बरामद कर लिया है. 2018 में कुसमुंडा थाने में सलमा के गुम होने की सूचना दर्ज हुई थी. पूरे 5 साल बाद हत्या का खुलासा हुआ है. अब से लगभग 5-6 महीने पहले हमने इसकी जांच शुरू की. जांच आगे बढ़ी तब पता चला कि सलमा की हत्या हो चुकी है. एक हफ्ते पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब उनकी निशानदेही पर हमने खोदना शुरू किया और आज हमने नर कंकाल बरामद कर लिया है." दर्री सीएसपी ने इसे पूरी टीम की मेहनत का परिणाम बताया.
फिलहाल कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं. परिवार से बेडशीट और कपड़ों के पहचान भी कराएंगे. इसके बाद डेड बॉडी का डीएनए टेस्ट होगा. बॉडी काफी डीकंपोज हो चुकी है. मुख्य हड्डियां और कपड़े हमें मिले हैं. हत्या के मामले में डेड बॉडी का मिलना बेहद जरूरी होता है. यह कातिल को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में एक अहम सुराग बनेगा. यह पूरी टीम की मेहनत से संभव हो सका है. इसमें सभी ने काफी मेहनत की है. -रॉबिंसन गुड़िया, सीएसपी दर्री
एक दिन की खोदाई में ही बरामद किया कंकाल: जमीन खोदकर मुर्दा निकाल लेने कि कहावत पुलिस के बारे में कही जाती है. लेकिन कोरबा पुलिस ने इसे चरितार्थ कर दिखाया है. पहली बार अब से लगभग ढाई महीने पहले 30 मई को पुलिस ने जमीन खोदकर कंकाल ढूंढने का काम शुरू किया था. तब पुलिस को सटीक जानकारी नहीं थी. लेकिन अब जब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वैज्ञानिक तरीके से आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान पर पेड़ की निशानी वाले स्थान को लोकेट किया गया, तब एक दिन में ही कंकाल बरामद हो गया. इसके बाद अब पुलिस डीएनए टेस्ट और अन्य आवश्यक कार्रवाई कर रही है. हाई प्रोफाइल मामले में जैसे ही लोगों को सूचना मिली कि सलमा की बॉडी बरामद हो गई है. जिले भर से लोग भवानी मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचने लगे. इस सर्च ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लग गया.