मुंबई: यदि आप किसी पर्यटन स्थल पर जाना चाहते हैं या किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो हम सभी उस स्थान के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं. चाहे वह विदेश में जगह हो या देश में कोई दर्शनीय कोंकण. पर्यटकों की इसी जरूरत को समझते हुए, दो मराठों ने कोंकण सर्च इंजन शुरू किया जो कोंकण में पर्यटन स्थलों के बारे में सारी जानकारी मुहैया कराता है. सुशांत और वैभव लांबे द्वारा शुरू की गई यह पहल कोंकण में पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कोंकण सर्च इंजन के बारे में.
कहते हैं जहां चाह वहां राह, इस मुहाबरे को दो कोंकणी शख्स जो कि दोनों भाई है. कोंकण के बेटे सुशांत और वैभव लांबे ने कोंकण के विकास में योगदान देने के लिए kokansearch.com (KonkanSearch.com) नाम से अपना खुद का सर्च इंजन बनाया है. इस पर आपको कोंकण के प्राकृतिक वैभव से लेकर कोंकण के पर्यटन और कोंकण की ग्रामीण संस्कृति के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. 10 साल पहले लॉन्च हुआ कोकन सर्च इंजन शुरू करने वाले लांबे बंधु कहा कि आज उनका सर्च इंजन आप सभी के आंखों के सामने हैं दोनों भाईयों ने नई तकनीक के माध्यम से आम और काजू के बागों, किलों, चौड़े समुद्र तटों के रूप में कोंकण की पहचान को फैलाने और कोंकण को विश्व मानचित्र पर सम्मानजनक स्थान दिलाने के उद्देश्य से इस सर्च इंजन को बनाना शुरू किया था.
2013 में उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से कोंकण के कई गांवों का दौरा किया और विस्तृत जानकारी इकट्ठा की. उन्होंने अपने सर्च इंजन पर प्रमुख पर्यटन स्थलों, किलों, गांवों की सुविधाओं, होटलों, बस सेवाओं, ट्रेनों आदि का शेड्यूल उपलब्ध कराया है. लांबे बंधुओं की वेबसाइट को भी यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आम, काजू और अन्य लघु उद्योगों के विज्ञापन की सुविधा भी वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहीं से इन भाईयों के स्टार्टअप के लिए राजस्व का अर्जन हो रहा है. 10 साल पहले प्रदान की गई वेबसाइट से डायरेक्ट कॉल की सुविधा - यदि आप Google पर किसी स्थान का नाम खोजते हैं या उसके बारे में जानकारी चाहते हैं, तो एक डायरेक्ट कॉल बटन जोड़ा गया है ताकि आप उनसे सीधे संपर्क कर सकें.
यह भी पढ़ें-26 सर्जरी और 6,500 टांके से नहीं टूटा हौसला, अब फ्रांस में भारत के लिए दौड़ेंगे सिद्धार्थ