ETV Bharat / bharat

कोलकाता पुलिस ने फेसबुक पेज पर 'कमेंट' का विकल्प बंद किया

पश्चिम बंगाल में हाल में हुई हिंसा को देखते कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने अपने फेसबुक पेज पर कमेंट के विकल्प को फिलहाल बंद कर दिया है. साथ ही पुलिस आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों का पता लगाने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.

Kolkata Police
कोलकाता पुलिस (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 3:31 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हाल में पैदा हुई अशांति को लेकर दी जा रही चेतावनियों को देखते हुए कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने अपने फेसबुक पेज पर कमेंट करने के विकल्प को बंद कर दिया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार कमेंट ऑप्शन में आपत्तिजनक लिखने वालों के अकाउंट की पहचान किए जाने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर जरुरत पड़ने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद देश के कई स्थानों के अलावा पश्चिम बंगाल में विशेषकर हावड़ा और मुर्शिदाबाद में तोड़फोड़ और प्रदर्शन हुआ था. वहीं हावड़ा के सलाप, डोमजुर और कोना एक्सप्रेसवे को समय-समय पर ब्लॉक कर दिया गया था. इतना ही नहीं सड़क पर प्रदर्शन के साथ ही रेलवे को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में हावड़ा टू दक्षिण खंड पर एक लाइन को अवरुद्ध दिया गया था. इस वजह से आफिस जाने वाले लोगों के अलावा यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं हंगामे व प्रदर्शन का दौर शनिवार को पंचला और सलाप सहित कई इलाकों में देखा गया. इसी के चलते हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्यामल रॉय और तत्कालीन हावड़ा पुलिस आयुक्त सी सुधाकर को प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में हटा दिया गया था. कोलकाता पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लालबाजार मुख्यालय की ओर से एक चेतावनी पोस्ट की गई है. इसमें लोगों से अफवाह या भड़काऊ टिप्पणी नहीं करने की अपील की गई है.

कई जगह हिंसा व प्रदर्शन को लेकर कथित टिप्पणियों को लेकर कुछ लोगो पूरे घटनाक्रम के लिए पुलिस को जिम्मेदार मान रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामला हाथ से निकलता देखते हुए अस्थायी रूप से अपने फेसबुक पेज पर टिप्पणी करने के विकल्प को हटा दिया है.

ये भी पढ़ें - Prophet Remarks Row: बंगाल के नदिया में प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन पर किया हमला

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हाल में पैदा हुई अशांति को लेकर दी जा रही चेतावनियों को देखते हुए कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने अपने फेसबुक पेज पर कमेंट करने के विकल्प को बंद कर दिया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार कमेंट ऑप्शन में आपत्तिजनक लिखने वालों के अकाउंट की पहचान किए जाने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर जरुरत पड़ने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद देश के कई स्थानों के अलावा पश्चिम बंगाल में विशेषकर हावड़ा और मुर्शिदाबाद में तोड़फोड़ और प्रदर्शन हुआ था. वहीं हावड़ा के सलाप, डोमजुर और कोना एक्सप्रेसवे को समय-समय पर ब्लॉक कर दिया गया था. इतना ही नहीं सड़क पर प्रदर्शन के साथ ही रेलवे को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में हावड़ा टू दक्षिण खंड पर एक लाइन को अवरुद्ध दिया गया था. इस वजह से आफिस जाने वाले लोगों के अलावा यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं हंगामे व प्रदर्शन का दौर शनिवार को पंचला और सलाप सहित कई इलाकों में देखा गया. इसी के चलते हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्यामल रॉय और तत्कालीन हावड़ा पुलिस आयुक्त सी सुधाकर को प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में हटा दिया गया था. कोलकाता पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लालबाजार मुख्यालय की ओर से एक चेतावनी पोस्ट की गई है. इसमें लोगों से अफवाह या भड़काऊ टिप्पणी नहीं करने की अपील की गई है.

कई जगह हिंसा व प्रदर्शन को लेकर कथित टिप्पणियों को लेकर कुछ लोगो पूरे घटनाक्रम के लिए पुलिस को जिम्मेदार मान रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामला हाथ से निकलता देखते हुए अस्थायी रूप से अपने फेसबुक पेज पर टिप्पणी करने के विकल्प को हटा दिया है.

ये भी पढ़ें - Prophet Remarks Row: बंगाल के नदिया में प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन पर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.