कोलकाता: कोलकाता (Kolkata) पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने दिवाली के दौरान शहर में तोड़फोड़ को रोकने के लिए सभी पुलिस थानों को सतर्क रहने को कहा है. इसके चलते पुलिस हरकत में है और लगातार अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. कोलकाता पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों ने 4 हथियार तस्करों (Arms Smugglers) को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ (STF) के जवानों द्वारा गिरफ्तार किए गए इन चार लोगों के पास से लगभग 10 हथियार, एक सोफिस्टिकेटेड कार्बाइन और एक पत्रिका बरामद की गई है. साथ ही करीब 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है.
पुलिस को जानकारी मिली कि मुंगेर के दो हथियार डीलर बंगाल के दो हथियार डीलरों को इन हथियारों की डिलीवरी करने के लिए आ रहे हैं. एसटीएफ ने छापेमारी कर इन बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उत्तरी कोलकाता के सिंठी जंक्शन इलाके में बुधवार देर रात तलाशी अभियान में इन तस्करों को गिरफ्तार (Arms smuggler arrested in Kolkata) किया गया.
पढ़ें: महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई में संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद इम्तियाज उर्फ अबू और साहिल मलिक शामिल हैं. इनका घर बिहार के मुंगेर में है. पता चला है कि इम्तियाज और साहिल मुंगेर से कोलकाता के बेनियापुकुर थाना क्षेत्र निवासी विक्की प्रसाद और दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर क्षेत्र निवासी इंद्रजीत शर्मा को हथियारों की डिलीवरी देने आए थे.