कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम चुनाव (Kolkata Municipal Corporation Election) की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में तृणमुल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) ने कमाल कर दिया है. नगर निगम चुनाव में ममता का जादू चलता नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल में TMC ने 'खेला' कर दिया है. ऐसा खेला जहां विपक्ष TMC के आस-पास भी नजर नहीं आ रहे हैं.
ममता की पार्टी फिलहाल 38 सीटों पर आगे है. पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, TMC को 96 सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है. वहीं, बीजेपी ने 1 सीट जीती और 3 सीटों पर आगे चल रही है, CPI ने 1, CPI(M) ने 1, कांग्रेस ने 2 और निर्दलीय ने 3 सीट जीती है.
तृणमूल कांग्रेस के सभी हैवीवेट उम्मीदवारों में फरहाद हकीम, काजोरी बंदोपाध्याय, देबाशीष कुमार, माला रॉय और परेश पाल आगे चल रहे हैं. कुल 16 क्षेत्रों में किसी भी विपक्षी दल के नेता को अब तक टीएमसी के मजबूत किले में सेंध लगाने में कामयाबी नहीं मिली है.
-
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के समर्थक कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के बाहर जश्न मना रहे हैं। pic.twitter.com/t8VnFsolpV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के समर्थक कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के बाहर जश्न मना रहे हैं। pic.twitter.com/t8VnFsolpV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2021#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के समर्थक कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के बाहर जश्न मना रहे हैं। pic.twitter.com/t8VnFsolpV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2021
इस बीच तृणमूल कांग्रेस के समर्थक कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के बाहर जश्न मनाते दिखे हैं.
वार्ड संख्या 22 की भाजपा प्रत्याशी मीना देवी पुरोहित ने जीत की खुशी पर कहा कि मैं छठी बार पार्षद चुने जाने पर खुश हूं. यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है. इससे साबित हो गया है कि जनता के लिए काम करने वालों को अंततः जीत हासिल होती है. मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की हेरफेर नहीं हुई है, यदि हुई होती तो भाजपा को और सीटें मिल सकती थीं.
बता दें कि कोलकाता नगर निगम की 144 सीटों पर मंगलवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. कुल 11 काउंटिंग सेंटर हैं. हर मतगणना केंद्र में सात से दस टेबुल पर गिनती हो रही है. मतगणना केंद्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. दो सौ मीटर में धारा-144 लागू कराई गई है. करीब तीन हजार पुलिस तैनात हैं. हर मतगणना केंद्र में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. काउंटिंग की वीडियोग्राफी की जा रही है. कुल 950 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला होगा. KMC को 144 प्रशासनिक वार्डों में विभाजित किया गया है जिन्हें 16 नगरों में बांटा गया है.
वार्ड नंबर 22 और 23 में भाजपा और वार्ड नंबर 45 में कांग्रेस आगे चल रही है. वार्ड नंबर 103 और 98 में माकपा आगे चल रही है. वार्ड संख्या 22 में भाजपा की मौजूदा पार्षद मीना देवी पुरोहित तृणमूल कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे हैं. वार्ड संख्या 45 में कांग्रेस के मौजूदा पार्षद संतोष पाठक टीएमसी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चले रहे हैं.
छिटपुट हिंसा के बीच रविवार को कोलकाता नगर निगम का चुनाव संपन्न हुआ था. छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक करीब 63.37 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. मतदान के दौरान कुल 453 शिकायतें मिली थी, जबकि कुल गिरफ्तारी 195 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.