कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक एयर होस्टेस ने लंबे समय तक बेरोजगार रहने के कारण आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय मृतका काम नहीं मिलने की वजह से मानसिक रूप से बीमार हो गई थी. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि वह इमारत के सामने सड़क पर गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान देबोप्रिया बिस्वास के रूप में हुई है, जो कोलकाता में प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रोपॉलिटन को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की निवासी थी. अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच शुरू की. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान पीड़िता के परिवार से पता चला कि वह पिछले दो साल से नियमित काम नहीं मिलने के कारण लंबे समय से अवसाद और मानसिक समस्याओं से जूझ रही थी. उन्होंने बताया कि कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि देश में बेरोजगारी पिछले साल दिसंबर में बढ़कर 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. इस दौरान बेरोजगारी दर 8.30 फीसदी रही, जो नवंबर, 2022 में 8 फीसदी रही थी. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर, 2022 में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 10.09 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई. नवंबर, 2022 में यह आंकड़ा 8.96 फीसदी रहा था. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 0.11 फीसदी घटकर 7.44 फीसदी पर आ गई, जो पिछले साल नवंबर में 7.55 फीसदी रही थी.
ये भी पढ़ें - My Second Wife Restaurant के मालिक ने किया सुसाइड, वजह जान चौंक जाएंगे आप!
(इनपुट-एजेंसी)