कोल्हापुर: महंगाई के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के विरोध में कोल्हापुर के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में महिलाओं ने पंचगंगा नदी में गैस सिलेंडर फेंककर विरोध जताया. इस दौरान महिलाओं ने पंचगंगा नदीं के घाट पर चूल्हे पर लकड़ी जलाकर खाना बनाया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों व महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि सरकार को आम आदमी की तरफ भी ध्यान देना चाहिए और महंगाई को काबू में करना चाहिए नहीं तो भविष्य में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर नदियों में तैरते नजर आएंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गैस सिलेंडर के दामों को पहले की तरह किया जाए. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुफ्त अनाज दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ गैस के दाम बढ़ा दिए गए हैं. महिलाओं ने कहा कि यदि गैस के दाम बढ़ जाएंगे तो खाना कैसे बनाएंगे.
इसी क्रम में महिलाओं ने पंचगंगा नदी के घाट पर चूल्हे पर झुनका भाकरी बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कहा गया कि गैस की कीमतों में वृद्धि से चूल्हे की ओर महिलाओं के लौटने से वनों की कटाई का डर है. महिलाओं ने चेतावनी दी कि संदेश है कि पेड़ लगाओ, पेड़ों को जिंदा रखो लेकिन अगर गैस के दाम बढ़ते रहे तो भविष्य में फिर से वनों की कटाई का सवाल उठेगा.
ये भी पढ़ें - महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, जानें नई कीमत