ETV Bharat / bharat

यूपी के शाहजहांपुर का सबसे लंबा 2 किलोमीटर ओवर ब्रिज भरभरा कर गिरा - Shahjahanpur over bridge collapsed

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में 2 किलोमीटर लंबा ओवर ब्रिज कोलाघाट पुल (Shahjahanpur over bridge collapsed) सोमवार अलसुबह अचानक भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक यह पुल 2007 में बसपा शासन काल में बना था.

Shahjahanpur over bridge collapsed etv bharat
Shahjahanpur over bridge collapsed etv bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 6:46 PM IST

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में 2 किलोमीटर लंबा ओवर ब्रिज कोलाघाट पुल (Shahjahanpur over bridge collapsed) सोमवार अलसुबह अचानक भरभरा कर गिर गया. सुबह लगभग 3:00 बजे हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. फिलहाल शाहजहांपुर से बदायूं के लिए आवागमन ठप हो गया है. प्रशासन ने वाहनों का डायवर्जन अल्लाहगंज की ओर कर दिया है.

वर्षों से था जर्जर

मामला थाना जलालाबाद के कोलाघाट पुल का है, पुल का 2 किलोमीटर का हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा (Shahjahanpur over bridge collapsed). इस पुल के गिरने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में देर रात आवागमन बंद कर दिया गया. इस दौरान रात में आ रही एक कार बीच सड़क पर ही फंस गई. कार में बैठे 5 यात्री चोटिल हो गये. क्षतिग्रस्त पुल के बीच यह कार फंसी हुई थी.

आपको बता दें कि 2007 में बसपा शासन में बना यह पुल शाहजहांपुर से बदायूं को जोड़ता है. इस पर लगातार आवागमन होता है. देर रात हुए इस हादसे के दौरान आवागमन न होने से बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा कि यह पुल कई वर्षों से जर्जर हो चुका था, जिसकी कई बार मरम्मत भी की गई लेकिन, पुल की दोबारा जांच न करने पर यह हादसा हो गया. 2 दिन पहले इसी पुल पर एक ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ बीच में लटक गया था. फिलहाल पुलिस प्रशासन ने अल्लाहगंज की ओर वाहनों का डायवर्जन कर दिया है.

ओवर ब्रिज भरभरा कर गिरा

दहशत में प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शी मुनीश ने बताया कि रविवार देर रात जब वह अपनी कार से जा रहे थे, इसी दौरान रामगंगा नदी पर बना कोलाघाट का पुल अचानक भरभरा कर गिरने लगा (Shahjahanpur over bridge collapsed), जिससे वह दहशत में आ गए. लेकिन गनीमत यह रही कि वह और उनके साथी बाल-बाल बच गए. उनको मामूली चोट आई है. उनकी कार पुल के ध्वस्त हुए हिस्से में फंस गई, जिसके बाद उन्होंने डायल 100 को इसकी सूचना दी.

पढ़ेंः ब्रजेश पाठक बोले- किसानों के साथ है योगी सरकार

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में 2 किलोमीटर लंबा ओवर ब्रिज कोलाघाट पुल (Shahjahanpur over bridge collapsed) सोमवार अलसुबह अचानक भरभरा कर गिर गया. सुबह लगभग 3:00 बजे हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. फिलहाल शाहजहांपुर से बदायूं के लिए आवागमन ठप हो गया है. प्रशासन ने वाहनों का डायवर्जन अल्लाहगंज की ओर कर दिया है.

वर्षों से था जर्जर

मामला थाना जलालाबाद के कोलाघाट पुल का है, पुल का 2 किलोमीटर का हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा (Shahjahanpur over bridge collapsed). इस पुल के गिरने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में देर रात आवागमन बंद कर दिया गया. इस दौरान रात में आ रही एक कार बीच सड़क पर ही फंस गई. कार में बैठे 5 यात्री चोटिल हो गये. क्षतिग्रस्त पुल के बीच यह कार फंसी हुई थी.

आपको बता दें कि 2007 में बसपा शासन में बना यह पुल शाहजहांपुर से बदायूं को जोड़ता है. इस पर लगातार आवागमन होता है. देर रात हुए इस हादसे के दौरान आवागमन न होने से बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा कि यह पुल कई वर्षों से जर्जर हो चुका था, जिसकी कई बार मरम्मत भी की गई लेकिन, पुल की दोबारा जांच न करने पर यह हादसा हो गया. 2 दिन पहले इसी पुल पर एक ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ बीच में लटक गया था. फिलहाल पुलिस प्रशासन ने अल्लाहगंज की ओर वाहनों का डायवर्जन कर दिया है.

ओवर ब्रिज भरभरा कर गिरा

दहशत में प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शी मुनीश ने बताया कि रविवार देर रात जब वह अपनी कार से जा रहे थे, इसी दौरान रामगंगा नदी पर बना कोलाघाट का पुल अचानक भरभरा कर गिरने लगा (Shahjahanpur over bridge collapsed), जिससे वह दहशत में आ गए. लेकिन गनीमत यह रही कि वह और उनके साथी बाल-बाल बच गए. उनको मामूली चोट आई है. उनकी कार पुल के ध्वस्त हुए हिस्से में फंस गई, जिसके बाद उन्होंने डायल 100 को इसकी सूचना दी.

पढ़ेंः ब्रजेश पाठक बोले- किसानों के साथ है योगी सरकार

Last Updated : Nov 29, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.