कोडागु (कर्नाटक): उक्कुडा निवासी पूर्व सैनिक संदेश (38) का शव झील से बरामद कर लिया गया है. वह 7 नवंबर को घर पर डेथ नोट लिखने के बाद लापता हो गए थे. शव मडिकेरी में पास की झील में मिला.
पुलिस को संदेश की चप्पलें और घड़ी एक झील के किनारे मिलीं, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों को झील में उतारा गया. सफलता न मिलने पर मालपे के जाने-माने गोताखोर ईश्वर मालपे को बुलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. हालांकि बाद में बुधवार रात करीब 8.20 बजे 40 फीट की गहराई पर शव मिला. संदेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया.
पूर्व सैनिक संदेश ने डेथ नोट में लिखा था कि उसकी मौत के लिए महिला और उसका साथ देने वाले दो अन्य लोग जिम्मेदार हैं. संदेश की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कोडागु के पुलिस अधीक्षक के रामराजन के मार्गदर्शन में शीर्ष पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. संदेश के रिश्तेदारों और दोस्तों ने मांग की है कि महिला को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. वहीं डेथ नोट में नामित अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
पुलिस अधीक्षक के रामराजन ने कहा, 'हमने शुरुआत में मिसिंग केस डाला था. हालांकि बाद में संदेश की पत्नी ने पैसे वसूली और हनीट्रैप की शिकायत की. शव मिलने के बाद पता चला कि यह आत्महत्या है. फिर भी हर एंगल से केस की जांच की जा रही है.'