ETV Bharat / bharat

कामकाजी मिजो भाषा का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए : जोरमथंगा

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:44 PM IST

मिजोरम में केंद्र सरकार द्वारा रेणु शर्मा को मुख्य सचिव नियुक्त (Renu Sharma appointed as Chief Secretary) किए जाने के एक महीने बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा (Chief Minister Zoramthanga) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में नया सचिव नियुक्त करने का आग्रह किया है और कहा कि इस पद पर ऐसे व्यक्ति को लाया जाए जिसे मिजो भाषा का कामकाजी ज्ञान हो.

Mizoram Chief Minister Zoramthanga
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा

आइजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा (Mizoram Chief Minister Zoramthanga) ने कहा कि कामकाजी मिजो भाषा का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए. मुख्यमंत्री ने एक महीने पहले इसी तरह का एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा था.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार जोरमथंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मुख्य सचिव की नियुक्ति और म्यामांर शरणार्थियों के पुनर्वास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. मख्यमंत्री वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में हैं. बयान में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से प्रभावी प्रशासन के लिए मिजो भाषा में कार्य कर सकने वाले नए मुख्य सचिव को नियुक्त करने के उनकी सरकार के आग्रह पर विचार करने का अनुरोध किया.

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मुद्दे को संबंधित अधिकारी के समक्ष रखेंगे. अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित (एजीएमयूटी) कैडर अधिकारी रेणु शर्मा को केंद्र सरकार ने एक नवंबर से प्रभार ग्रहण करने को कहा था.

यह भी पढ़ें- मोदी-देवेगौड़ा की मुलाकात से कर्नाटक में भाजपा व जेडीएस के बीच समझौते की अटकलें

उसी दिन मिजोरम सरकार ने मणिपुर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी जे सी रामथंगा को राज्य के मुख्य सचिव पद से संबंधित जिम्मेदारियां लेने को कहा था. वह मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात हैं. हालांकि शर्मा ने दो नवंबर को पदभार ग्रहण कर लिया.

(पीटीआई-भाषा)

आइजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा (Mizoram Chief Minister Zoramthanga) ने कहा कि कामकाजी मिजो भाषा का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए. मुख्यमंत्री ने एक महीने पहले इसी तरह का एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा था.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार जोरमथंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मुख्य सचिव की नियुक्ति और म्यामांर शरणार्थियों के पुनर्वास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. मख्यमंत्री वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में हैं. बयान में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से प्रभावी प्रशासन के लिए मिजो भाषा में कार्य कर सकने वाले नए मुख्य सचिव को नियुक्त करने के उनकी सरकार के आग्रह पर विचार करने का अनुरोध किया.

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मुद्दे को संबंधित अधिकारी के समक्ष रखेंगे. अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित (एजीएमयूटी) कैडर अधिकारी रेणु शर्मा को केंद्र सरकार ने एक नवंबर से प्रभार ग्रहण करने को कहा था.

यह भी पढ़ें- मोदी-देवेगौड़ा की मुलाकात से कर्नाटक में भाजपा व जेडीएस के बीच समझौते की अटकलें

उसी दिन मिजोरम सरकार ने मणिपुर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी जे सी रामथंगा को राज्य के मुख्य सचिव पद से संबंधित जिम्मेदारियां लेने को कहा था. वह मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात हैं. हालांकि शर्मा ने दो नवंबर को पदभार ग्रहण कर लिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.