ETV Bharat / bharat

भाजपा ने दिया विपक्षी पार्टियों को जमीन मजबूत करने का मौका : किसान नेता - पश्चिमी यूपी में किसान महापंचायत न्यूज

कृषि कानून के खिलाफ शुरू हुआ किसान आंदोलन पंजाब से होता हुआ दिल्ली-हरियाणा और अब उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंच गया है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन ने 24 फरवरी को बाराबंकी और 25 फरवरी को बस्ती में महापंचायत आयोजित करने का एलान किया है. सुनिए इसको लेकर किसानों की राय.

know
know
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:02 PM IST

नई दिल्ली : गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को लगभग 3 महीने पूरे होने को हैं. तीन कृषि कानून की वापसी और एमएसपी पर गारंटी की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब किसानों के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में विपक्षी राजनीतिक पार्टियों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

इसी क्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आयोजित होने वाले महापंचायत को लेकर किसानों की अलग-अलग राय है. महापंचायत के आयोजन पर किसान नेताओं का कहना है कि विपक्षी पार्टियों को अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने का मौका भाजपा ने दिया है. अगर भाजपा किसानों की मांग मान लेती, तो महापंचायत की नौबत ही नहीं आती. विपक्षी पार्टियां महापंचायत कर रही हैं. किसानों की हक की बात कर रही हैं. इसलिए उसमें किसान शामिल हो रहे हैं, लेकिन पूरी गलती इसमें भाजपा की है, जिन्होंने विपक्षी पार्टियों को महापंचायत करने का मौका दिया है.

भाजपा ने दिया विपक्षी पार्टियों को जमीन मजबूत करने का मौका : किसान नेता

विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर
किसानों का कहना है कि पंजाब के निकाय चुनाव में जो हश्र भाजपा का हुआ. वही हश्र भारतीय जनता पार्टी का 2022 के विधानसभा चुनाव में होगा. महापंचायत के माध्यम से किसान एकजुट हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया है, किसानों को एकजुट होने का. किसानों में पहले छोटे-मोटे मतभेद थे वह अब दूर हो चुके हैं और सभी किसान एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

केजरीवाल की तारीफ
मेरठ में 28 फरवरी को आम आदमी पार्टी की महापंचायत से जुड़े सवाल पर किसानों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने किसानों के लिए काम किया है. जब गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली पानी की सप्लाई रोक दी गई थी तब आम आदमी पार्टी ने यहां बिजली और पानी की आपूर्ति की थी.

यह भी पढ़ें-अमरिंदर की अगुआई में होंगे पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव

किसी राजनीतिक दल की मानसिकता क्या है. यह किसान नहीं जानता, लेकिन जो किसानों की बात करेगा. किसान उसका समर्थन करेंगे.

नई दिल्ली : गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को लगभग 3 महीने पूरे होने को हैं. तीन कृषि कानून की वापसी और एमएसपी पर गारंटी की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब किसानों के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में विपक्षी राजनीतिक पार्टियों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

इसी क्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आयोजित होने वाले महापंचायत को लेकर किसानों की अलग-अलग राय है. महापंचायत के आयोजन पर किसान नेताओं का कहना है कि विपक्षी पार्टियों को अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने का मौका भाजपा ने दिया है. अगर भाजपा किसानों की मांग मान लेती, तो महापंचायत की नौबत ही नहीं आती. विपक्षी पार्टियां महापंचायत कर रही हैं. किसानों की हक की बात कर रही हैं. इसलिए उसमें किसान शामिल हो रहे हैं, लेकिन पूरी गलती इसमें भाजपा की है, जिन्होंने विपक्षी पार्टियों को महापंचायत करने का मौका दिया है.

भाजपा ने दिया विपक्षी पार्टियों को जमीन मजबूत करने का मौका : किसान नेता

विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर
किसानों का कहना है कि पंजाब के निकाय चुनाव में जो हश्र भाजपा का हुआ. वही हश्र भारतीय जनता पार्टी का 2022 के विधानसभा चुनाव में होगा. महापंचायत के माध्यम से किसान एकजुट हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया है, किसानों को एकजुट होने का. किसानों में पहले छोटे-मोटे मतभेद थे वह अब दूर हो चुके हैं और सभी किसान एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

केजरीवाल की तारीफ
मेरठ में 28 फरवरी को आम आदमी पार्टी की महापंचायत से जुड़े सवाल पर किसानों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने किसानों के लिए काम किया है. जब गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली पानी की सप्लाई रोक दी गई थी तब आम आदमी पार्टी ने यहां बिजली और पानी की आपूर्ति की थी.

यह भी पढ़ें-अमरिंदर की अगुआई में होंगे पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव

किसी राजनीतिक दल की मानसिकता क्या है. यह किसान नहीं जानता, लेकिन जो किसानों की बात करेगा. किसान उसका समर्थन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.