ETV Bharat / bharat

Palestine, Gaza and West Bank : गाजा, वेस्ट बैंक और फिलिस्तीन में क्या है संबंध, जानें

इजराइल और हमास के बीच बार-बार वेस्ट बैंक, गाजा और फिलिस्तीन की चर्चा होती है. क्या है इनका आपसी संबंध, और किन भागों पर किनका कब्जा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. who controls gaza, who controls west bank, who controls palestine,

gaza west bank
गाजा, वेस्ट बैंक,
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 5:52 PM IST

नई दिल्ली : इजराइल और हमास के बीच युद्ध की तीव्रता बढ़ती जा रही है. इजराइली हमले के बीच हमास झुकने को तैयार नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास मानता है कि इस युद्ध से उसे और अधिक समर्थन प्राप्त होगा. वह गाजा के साथ-साथ वेस्ट बैंक पर भी अपना हक जता सकता है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जब भी इस युद्ध या संघर्ष की चर्चा होती है, तो गाजा, वेस्ट बैंक, हमास और पीएलओ की चर्चा होती रहती है. इस क्षेत्र को समझने कि लिए इसे जानना जरूरी है. आइए इसे आसान भाषा में समझने का प्रयास करते हैं.

दरअसल, जिस फिलिस्तीन की बात हम करते हैं, वह दो भागों में बंटा हुआ है. एक भाग का नाम गाजा है और दूसरे भाग का नाम वेस्ट बैंक है. भौगोलिक रूप से दोनों ही क्षेत्र अलग-अलग हैं. यह बहुत कुछ वैसा ही है, जैसा कभी पश्चिम पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) हुआ करता था. इसका मतलब है कि गाजा और वेस्ट बैंक को मिलाकर जो क्षेत्र बनता है, उसे फिलिस्तीन या फिलिस्तीन ऑथोरिटी कहते हैं.

Israel Gaza west bank
इजराइल, गाजा और वेस्ट बैंक

दोनों ही क्षेत्रों पर अलग-अलग गुटों का कब्जा है. गाजा पर हमास का नियंत्रण है, जबकि वेस्ट बैंक पर पीएलओ का कब्जा है. पीएलओ छोटी-छोटी कई पार्टियों का एक गठबंधन है. जहां फतह एक राजनीतिक दल है, वहीं पर हमास एक उग्रवादी संगठन है. फतह और हमास के काम करने के तरीके अलग-अलग हैं. हमास हिंसा में यकीन रखता है. फतह बातचीत के आधार पर समस्याओं को सुलझाने में यकीन रखता है.

यह इजराइल का वर्तमान मैप है. इसमें पीला वाला क्षेत्र इजराइली क्षेत्र है, जबकि हरा वाला क्षेत्र फिलिस्तीनी क्षेत्र है.

current map of israel
इजराइल का वर्तमान मैप

वेस्ट बैंक का रूलिंग गठबंधन पीएलओ है. पीएलओ का सबसे बड़ा भागीदारी फतह है. वैश्विक पैमान पर फिलिस्तीनियों के प्रतिनिधि के तौर पर पीएलओ को ही मान्यता मिली हुई है. इसलिए जब भी फिलिस्तीनियों के अधिकार की बात होगी, तो उनकी ओर से पीएलओ ही बात करेगा. अभी इसका नेतृत्व महमूद अब्बास के पास है.

इस मैप में आप देख सकते हैं कितना बड़ा है गाजा का पूरा क्षेत्र. दक्षिण में राफा बॉर्डर है. यह सीमा इजिप्ट से मिलती है. यहां पर भारी संख्या में शरणार्थी एकत्रित हैं. उत्तर के हिस्से में सबसे अहम क्षेत्र गाजा सिटी है. हमास के अधिकांश लड़ाके इसी क्षेत्र में हैं. वर्तमान में इजराइल इस एरिया को ही फोकस कर रहा है. बहुत संभव है इजराइल इस एरिया की कॉंबिंग करे. यहां पर कभी भी ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत हो सकती है.

map gaza
इस मैप में आप गाजा का क्षेत्र देख सकते हैं, (पिंक कलर)

क्या है इसका इतिहास- 1948 में अलग-अलग क्षेत्रों के तौर पर इजराइल और फिलिस्तीन अस्तित्व में आए. लेकिन अरब देशों ने इजराइल पर हमला कर दिया. इजराइल ने उन्हें युद्ध में अच्छा सबक सिखाया. हालांकि, गाजा पर इजिप्ट ने कब्जा कर लिया. 1966 तक गाजा पर इजिप्ट का नियंत्रण बना रहा.

1966 में एक बार फिर से अरब देशों और इजराइल के बीच युद्ध हुआ. जीत इस बार भी इजराइल को ही मिली. इजराइल ने इस बार गाजा पर कब्जा जमा लिया.

1993 में ओस्लो समझौता हुआ. इस समझौते के तहत इजराइल ने गाजा को खाली करना शुरू कर दिया. इस समझौते में कहा गया था कि गाजा और वेस्ट बैंक का इलाका फिलिस्तीनियों का होगा, जबकि बाकी का इलाका इजराइल का होगा. हमास ने इस समझौते का विरोध किया था.

ओस्लो समझौते के अनुसार इजराइल ने 2005 तक गाजा को खाली कर दिया. इसके बाद 2006 में फिलिस्तीन में चुनाव हुआ. चुनाव में आश्चर्यजनक तरीके से हमास को जीत मिली. फतह की लोकप्रियता कम हुई.

इस चुनाव के बाद हमास और फतह के बीच तनाव हो गया. फतह भी हार मानने को तैयार नहीं हुआ. हमास ने गाजा पर कब्जा कर लिया. पीएलओ ने वेस्ट बैंक को अपने अधीन कर लिया. तब से इन दोनों क्षेत्रों पर इनका कब्जा बना हुआ है. 2006 से लेकर अब तक गाजा में कोई चुनाव नहीं हुआ. इजराइल ने गाजा को सील कर रखा है.

कितना बड़ा गाजा का क्षेत्र हैं. यह 40 किलोमीटर लंबा और 6-12 किलोमीटर चौड़ा है. कुल क्षेत्रफल 360 वर्ग किमी है. इसकी आबादी 23 लाख है. दुनिया में सबसे अधिक आबादी घनत्व गाजा का है. यहां की 60 फीसदी आबादी 19 साल से कम आयु वर्ग की है. गाजा के वेस्ट में समुद्र, दक्षिण में इजिप्ट है. बाकी दोनों ओर से इजराइल ने इसे घेर रखा है.

हमास को ईरान, लेबनान, तुर्की और कतर से मदद मिलती है. 1988 में हमास ने चार्टर जारी कर इजराइल को मिटाने के संकल्प लिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास का राजनीतिक मुखिया इस्माइल हानिया कतर में रहता है.

क्या इजराइल गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन करेगा - ग्राउंड ऑपरेशन में आ रही दिक्कत की मुख्य वजह अपह्रत इजराइली और गाजा सिटी के अंदर सुरंग है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने गाजा के अंदर कई सुरंगें बन रखी हैं, जिसका आकलन करने के बाद ही इजराइल गाजा सिटी में कोई ऑपरेशन कर सकता है.

ये भी पढ़ें : फिलिस्तीनी इलाके पर किसका कब्जा, क्या हमास फिलिस्तीनियों का प्रतिधित्व करता है, जानें

ये भी पढ़ें : Impact on Abraham Accord : इजराइल और हमास के बीच भयंकर स्थिति, अब 'अब्राहम समझौते' का क्या होगा ?

नई दिल्ली : इजराइल और हमास के बीच युद्ध की तीव्रता बढ़ती जा रही है. इजराइली हमले के बीच हमास झुकने को तैयार नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास मानता है कि इस युद्ध से उसे और अधिक समर्थन प्राप्त होगा. वह गाजा के साथ-साथ वेस्ट बैंक पर भी अपना हक जता सकता है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जब भी इस युद्ध या संघर्ष की चर्चा होती है, तो गाजा, वेस्ट बैंक, हमास और पीएलओ की चर्चा होती रहती है. इस क्षेत्र को समझने कि लिए इसे जानना जरूरी है. आइए इसे आसान भाषा में समझने का प्रयास करते हैं.

दरअसल, जिस फिलिस्तीन की बात हम करते हैं, वह दो भागों में बंटा हुआ है. एक भाग का नाम गाजा है और दूसरे भाग का नाम वेस्ट बैंक है. भौगोलिक रूप से दोनों ही क्षेत्र अलग-अलग हैं. यह बहुत कुछ वैसा ही है, जैसा कभी पश्चिम पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) हुआ करता था. इसका मतलब है कि गाजा और वेस्ट बैंक को मिलाकर जो क्षेत्र बनता है, उसे फिलिस्तीन या फिलिस्तीन ऑथोरिटी कहते हैं.

Israel Gaza west bank
इजराइल, गाजा और वेस्ट बैंक

दोनों ही क्षेत्रों पर अलग-अलग गुटों का कब्जा है. गाजा पर हमास का नियंत्रण है, जबकि वेस्ट बैंक पर पीएलओ का कब्जा है. पीएलओ छोटी-छोटी कई पार्टियों का एक गठबंधन है. जहां फतह एक राजनीतिक दल है, वहीं पर हमास एक उग्रवादी संगठन है. फतह और हमास के काम करने के तरीके अलग-अलग हैं. हमास हिंसा में यकीन रखता है. फतह बातचीत के आधार पर समस्याओं को सुलझाने में यकीन रखता है.

यह इजराइल का वर्तमान मैप है. इसमें पीला वाला क्षेत्र इजराइली क्षेत्र है, जबकि हरा वाला क्षेत्र फिलिस्तीनी क्षेत्र है.

current map of israel
इजराइल का वर्तमान मैप

वेस्ट बैंक का रूलिंग गठबंधन पीएलओ है. पीएलओ का सबसे बड़ा भागीदारी फतह है. वैश्विक पैमान पर फिलिस्तीनियों के प्रतिनिधि के तौर पर पीएलओ को ही मान्यता मिली हुई है. इसलिए जब भी फिलिस्तीनियों के अधिकार की बात होगी, तो उनकी ओर से पीएलओ ही बात करेगा. अभी इसका नेतृत्व महमूद अब्बास के पास है.

इस मैप में आप देख सकते हैं कितना बड़ा है गाजा का पूरा क्षेत्र. दक्षिण में राफा बॉर्डर है. यह सीमा इजिप्ट से मिलती है. यहां पर भारी संख्या में शरणार्थी एकत्रित हैं. उत्तर के हिस्से में सबसे अहम क्षेत्र गाजा सिटी है. हमास के अधिकांश लड़ाके इसी क्षेत्र में हैं. वर्तमान में इजराइल इस एरिया को ही फोकस कर रहा है. बहुत संभव है इजराइल इस एरिया की कॉंबिंग करे. यहां पर कभी भी ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत हो सकती है.

map gaza
इस मैप में आप गाजा का क्षेत्र देख सकते हैं, (पिंक कलर)

क्या है इसका इतिहास- 1948 में अलग-अलग क्षेत्रों के तौर पर इजराइल और फिलिस्तीन अस्तित्व में आए. लेकिन अरब देशों ने इजराइल पर हमला कर दिया. इजराइल ने उन्हें युद्ध में अच्छा सबक सिखाया. हालांकि, गाजा पर इजिप्ट ने कब्जा कर लिया. 1966 तक गाजा पर इजिप्ट का नियंत्रण बना रहा.

1966 में एक बार फिर से अरब देशों और इजराइल के बीच युद्ध हुआ. जीत इस बार भी इजराइल को ही मिली. इजराइल ने इस बार गाजा पर कब्जा जमा लिया.

1993 में ओस्लो समझौता हुआ. इस समझौते के तहत इजराइल ने गाजा को खाली करना शुरू कर दिया. इस समझौते में कहा गया था कि गाजा और वेस्ट बैंक का इलाका फिलिस्तीनियों का होगा, जबकि बाकी का इलाका इजराइल का होगा. हमास ने इस समझौते का विरोध किया था.

ओस्लो समझौते के अनुसार इजराइल ने 2005 तक गाजा को खाली कर दिया. इसके बाद 2006 में फिलिस्तीन में चुनाव हुआ. चुनाव में आश्चर्यजनक तरीके से हमास को जीत मिली. फतह की लोकप्रियता कम हुई.

इस चुनाव के बाद हमास और फतह के बीच तनाव हो गया. फतह भी हार मानने को तैयार नहीं हुआ. हमास ने गाजा पर कब्जा कर लिया. पीएलओ ने वेस्ट बैंक को अपने अधीन कर लिया. तब से इन दोनों क्षेत्रों पर इनका कब्जा बना हुआ है. 2006 से लेकर अब तक गाजा में कोई चुनाव नहीं हुआ. इजराइल ने गाजा को सील कर रखा है.

कितना बड़ा गाजा का क्षेत्र हैं. यह 40 किलोमीटर लंबा और 6-12 किलोमीटर चौड़ा है. कुल क्षेत्रफल 360 वर्ग किमी है. इसकी आबादी 23 लाख है. दुनिया में सबसे अधिक आबादी घनत्व गाजा का है. यहां की 60 फीसदी आबादी 19 साल से कम आयु वर्ग की है. गाजा के वेस्ट में समुद्र, दक्षिण में इजिप्ट है. बाकी दोनों ओर से इजराइल ने इसे घेर रखा है.

हमास को ईरान, लेबनान, तुर्की और कतर से मदद मिलती है. 1988 में हमास ने चार्टर जारी कर इजराइल को मिटाने के संकल्प लिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास का राजनीतिक मुखिया इस्माइल हानिया कतर में रहता है.

क्या इजराइल गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन करेगा - ग्राउंड ऑपरेशन में आ रही दिक्कत की मुख्य वजह अपह्रत इजराइली और गाजा सिटी के अंदर सुरंग है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने गाजा के अंदर कई सुरंगें बन रखी हैं, जिसका आकलन करने के बाद ही इजराइल गाजा सिटी में कोई ऑपरेशन कर सकता है.

ये भी पढ़ें : फिलिस्तीनी इलाके पर किसका कब्जा, क्या हमास फिलिस्तीनियों का प्रतिधित्व करता है, जानें

ये भी पढ़ें : Impact on Abraham Accord : इजराइल और हमास के बीच भयंकर स्थिति, अब 'अब्राहम समझौते' का क्या होगा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.