ETV Bharat / bharat

Dushyant Kumar Birthday : लेखनी के तेवर देख घर आ गए थे मुख्यमंत्री, पूछा था नाराजगी का कारण - दुष्यंत कुमार का जीवन परिचय

Dushyant Kumar ने गज़ल को एक नया आयाम देते हुए महबूबा के नखशिख वर्णन व मधुशाला की दुनिया से बाहर निकालकर लोगों की आवाज बना दिया. कहीं भी होने वाला आंदोलन या हक की लड़ाई बिना इनके शेर व कविता के पूरी नहीं होती है. जानिए हिन्दी भाषा के गजलकार दुष्यंत कुमार के बारे में

Dushyant Kumar Birthday Special
गजलकार दुष्यंत कुमार
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:14 AM IST

नई दिल्ली : हिन्दी भाषा के गजलकार दुष्यंत कुमार त्यागी समकालीन हिन्दी कविता और गजल के ऐसे सशक्त हस्ताक्षर बनकर उभरे, जिनके गीत व गज़लें आम आदमी की जुबान पर छा गयीं. हालांकि उन्होंने कविता व गज़लों के साथ साथ गीति नाट्‌य व उपन्यास जैसी कई साहित्यिक विधाओं पर लिखा है, लेकिन उनकी असली पहचान जनता की आवाज उठाने वाली गज़लों ने बनायी. इन्होंने ही हिन्दी गज़ल को एक नया आयाम देते हुए महबूबा के नखशिख वर्णन व मधुशाला की दुनिया से बाहर निकाल कर लोगों की आवाज बना दिया. हर आंदोलन व हक की लड़ाई बिना इनके शेर व कविता के पूरी नहीं होती है. 1 सितंबर को हिन्दी भाषा के गजलकार दुष्यंत कुमार को उनके जन्मदिन (Dushyant Kumar Birthday) पर याद कर रहे हैं.

दुष्यंत कुमार ने हिन्दी गज़ल को आम आदमी की संवेदना से जोड़ते हुए अपने शब्दों में ऐसे पिरोया कि उनकी हर गज़ल आम आदमी की गज़ल बन गयी है. उसमें चित्रित बातें आम आदमी के संघर्ष, आम आदमी के जीवन आदर्श, राजनैतिक विडम्बनाओं और विसंगतियों को आइने की तरह दिखाने लगीं. इतना ही नहीं उन्होंने सराकारी और राजनीतिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार और तंत्र की संवेदनहीनता को अपना स्वर बनाया और मुखर होकर इस पर अपनी लेखनी चलायी.

Dushyant Kumar Birthday  Special
Dushyant Kumar Birthday

दुष्यंत कुमार ने जब साहित्य की दुनिया में अपना कदम रखा तो उस समय भोपाल के दो प्रगतिशील शायरों ताज भोपाली तथा क़ैफ़ भोपाली का ग़ज़लों की दुनिया पर राज था. वहीं हिन्दी में भी उस समय अज्ञेय तथा गजानन माधव मुक्तिबोध की कठिन कविताओं का बोलबाला था. साथ ही उस समय आम आदमी के लिए नागार्जुन तथा धूमिल जैसे कुछ कवि अपनी लेखनी चला रहे थे.

दुष्यंत कुमार का जीवन परिचय
दुष्यंत कुमार का पूरा नाम वैसे तो दुष्यंत कुमार था. उनका जन्म 1 सितम्बर सन् 1933 में बिजनौर जनपद की नजीबाबाद के ग्राम राजपुर नवादा के एक सम्पन्न त्यागी परिवार में हुआ था. उनके पिता श्री भगवतसहाय तथा माता का नाम श्रीमती राजकिशोरी था. इनकी प्रारम्भिक शिक्षा बिजनौर जिले के नहटौर से हुयी. वहीं हाई स्कूल की परीक्षा एनएसएम इन्टर कॉलेज चन्दौसी से उत्तीर्ण की. इसी दौरान उनका विवाह सन् 1949 में सहारनपुर जनपद निवासी श्री सूर्यभानु की सुपुत्री राजेश्वरी से हो गया. इसके बाद वह स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद (अब प्रयागराज) चले गए. जहां पर उन्होंने सन् 1954 में हिन्दी में एमए की उपाधि प्राप्त की.

Dushyant Kumar with Wife Birthday Special
अपनी पत्नी के साथ गजलकार दुष्यंत कुमार (सौ. सोशल मीडिया)

बताया जाता है कि इसी दौरान वह डॉ. धीरेन्द्र वर्मा और डॉ. रामकुमार वर्मा जैसे साहित्यकारों के सानिध्य में आए. साथ ही कथाकार कमलेश्वर और मार्कण्डेय तथा कवि मित्रों धर्मवीर भारती, विजय देवनारायण साही आदि के संपर्क से साहित्यिक अभिरुचि को निखारने का काम किया। इनमें कमलेश्वर उनके अभिन्न मित्र थे और बाद में वह उनके समधी बन गए. दुष्यंत के बेटे आलोक त्यागी की शादी कमलेश्वर की बेटी से हुई है.

इसके उपरांत वह सन् 1958 में आकाशवाणी दिल्ली में पटकथा लेखक के रूप में कार्य करना शुरू किया। कुछ दिनों के बाद वह सहायक निदेशक के पद पर पोदन्नत सन् 1960 में भोपाल आ गये. अंत में वह अपनी साहित्य साधना स्थली भोपाल में 30 दिसम्बर 1975 को मात्र 42 वर्ष की अल्पायु में साहित्य जगत् से विदा हो गये.

1975 में उनका प्रसिद्ध ग़ज़ल संग्रह 'साये में धूप' प्रकाशित हुआ था. इसमें लिखी गज़लों को इतनी लोकप्रियता हासिल हुई कि उसके कई शेर कहावतों और मुहावरों के तौर पर लोगों द्वारा कहे जाने लगे. 52 ग़ज़लों की इस लघुपुस्तिका को युवामन की गीता कहा जाने लगा.

जन्मतिथि को लेकर मतभेद
दुष्यंत कुमार के पुत्र आलोक त्यागी का कहना है कि स्कूली दस्तावेजों में पिता जी की जन्मतिथि 1 सितंबर 1933 ही दर्ज है. लेकिन, उनका जन्म 27 सितंबर 1931 को ही हुआ था. यह बात उनकी घर में मौजूद जन्मकुंडली से भी पता चली थी. आलोक ने यह भी बताया कि उनकी मां राजेश्वरी देवी कहा करती थीं कि 27 तारीख आते-आते वेतन खत्म हो जाया करता था. लिहाजा, जन्मदिन मनाने में कंजूसी आड़े आया करती थी. इसीलिए मस्तमौला दुष्यंत ने कहा था कि जन्मदिन की खुशियां तो पहली तारीख को मिले वेतन पर ही मनाई जा सकती हैं. इसलिए दुष्यंत अपना जन्मदिन 1 सितंबर को ही मनाया करते थे.

बदलते रहे उपनाम
दुष्यंत कुमार ही पहले गजलकार थे, जिन्होंने आम आदमी की आवाज को अपनी गजल में जगह देकर अपनी हनक बनायी. अपनी नहटौर में पढ़ाई के दौरान दुष्यंत ने अपनी पहली कविता 'परदेशी' उपनाम से लिखी. लेकिन जब वह आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद पहुंचे तो 'परदेशी' उपनाम हटाकर 'विकल' लगा लिया. उन्होंने कभी भी अपने नाम में 'त्यागी' नहीं लिखा. बाद में 'विकल' तकल्लुस भी हटाकर केवल दुष्यंत कुमार के नाम से लिखने लगे.

सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत से प्रभावित
ऐसा मानना है कि शुरुआत में दुष्यंत कुमार छायावाद के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत से बहुत प्रभावित थे. उनकी रचनाओं पर इसका प्रभाव भी दिखता है, लेकिन 70 के दशक में आते-आते वह देश के हालातों से विचलित होने लगे और आम आदमी की आवाज बनने लगे. गरीबी हटाओ के नारे की विफलता, बढ़ती महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था, मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल को देखकर उनका मन मचलने लगा और उन्होंने उन पर अपनी लेखनी चलायी. इसके चलते उनकी रचनाएं अब आम आदमी की जुबां पर छाने लगीं.

Dushyant Kumar Birthday Special
गजलकार दुष्यंत कुमार

दुष्यंत कुमार ने लिखा कि..मैं वही गजल सुनाता हूं, जिसको मैं ओढ़ता बिछाता हूं...इसके साथ ही दुष्यंत की गजल अपने आप में संपूर्ण क्रांति बनने लगी. 1974 में इमरजेंसी से पहले दुष्यंत ने लिखा था कि.... कहां तो तय था चरागां हरेक घर के लिए, कहां चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए... यह शेर इमरजेंसी के दौरान आंदोलनकारियों के लिए नारे का काम किया.

इसे भी देखें : अपने को 3 मांओं का बेटा मानते थे डॉ. राही मासूम रज़ा, जानिए जिंदगी के दिलचस्प किस्से

जानिए परदेशी से प्रियतम बनने की कहानी
दुष्यंत कुमार से जुड़ी एक पुरानी बात है. यह सन् 1948-49 की बात है. जब दुष्यंत कुमार चंदौसी के एमएस कॉलेज में पढ़ते थे. कॉलेज में सत्र का पहला दिन था. इसी दौरान हिन्दी की कक्षा में अध्यापक गंगाशरण 'शील' सभी छात्र-छात्राओं से परिचय लिया. इस दौरान जब दुष्यंत की बारी आयी तो पीछे बेंच पर बैठे दुष्यंत ने खड़े होकर कहा कि... ''मैं जिला बिजनौर के उस क्षेत्र का निवासी हूं, जहां कण्व ऋषि के आश्रम में दुष्यंत और शकुंतला की प्रणय लीला हुई थी और इत्तेफाक यह है कि मेरा नाम भी दुष्यंत है.. '' दुष्यंत यहीं नहीं रुके, आगे कहा कि.... ''परदेशी उपनाम से कविता लिखता हूं. अब तक आप सभी के लिए भी परदेशी ही हूं, लेकिन आगे परदेशी नहीं रहूंगा. प्रियतम बन जाने का इरादा है.'' इतना सुनते ही क्लास के सारे लड़कों ने जोरदार ठहाका लगाया. साथ ही बैठीं लड़कियां भी मुस्कराने लगीं. इसके बाद गंगाशरण शील ने भी मुस्कराकर कक्षा में पढ़ायी शुरू करायी.

Dushyant Kumar in Kavi Sammelan Birthday Special
कार्यक्रम के दौरान गजलकार दुष्यंत कुमार (सौ. सोशल मीडिया)

जब मंत्री व मुख्यमंत्री पूछने आए हालचाल
सरकारी नौकरी के दौरान भी उनकी आवाज में तीखापन झलकता रहा. ऐसा कहा जाता है कि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करते समय भी उनकी कलम नहीं रुकी तो सूबे के कई तत्कालीन मंत्री और आखिर में मुख्यमंत्री ने खुद उनके घर जाकर नाराजगी की वजह पूछने को मजबूर हो गए थे. तब दुष्यंत ने एक इंकलाबी की तरह कहा था कि... अगर आपको रास नहीं आ रहा तो नौकरी से निकालकर जेल पहुंचा दीजिए.

गजल के महबूबा के कोठे से उतारा
दुष्यंत कुमार से पहले गजल को महबूबा और शराब के इर्दगिर्द रखा जाता था. दुष्यंत ही पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने गजल को इस रूप से निकालकर आमजन की बोली का हथियार बनाया. उनके दौर के आलोचकों ने उनको कभी गजलकार नहीं माना, लेकिन इस पर दुष्यंत कुमार अपनी स्टाइल में चलते रहे.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16247465_dushyant-kumar-with-ramdhari-singh-dinkar.JPG
साथी के साथ गजलकार दुष्यंत कुमार (सौ. सोशल मीडिया)

अमिताभ को फिल्म दीवार देखने के बाद लिखा था पत्र
कहते हैं कि आज भी भोपाल के दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में वह पत्र रखा हुआ है, जिसे दुष्यंत कुमार ने अमिताभ बच्चन को लिखा था. यह पत्र दुष्यंत कुमार की पत्नी राजेश्वरी त्यागी ने कुछ साल पहले पत्र संग्रहालय को दिया था. दुष्यंत कुमार ने यह पत्र अमिताभ को फिल्म दीवार देखने के बाद लिखा था. पत्र में लिखा था कि इस फिल्म में तुम्हारा रोल इतना अच्छा था कि ऐसा लगा ही नहीं कि एक्टिंग कर रहे हो, तुमने अपना रोल इतने आत्मविश्वास के साथ निभाया है कि वो सिर्फ और सिर्फ तारीफ के काबिल है.

इसे भी देखें : इस बात से खफा होकर डॉ. राही मासूम रजा ने लिखे थे महाभारत के डायलॉग

इस पत्र में दुष्यंत ने अमिताभ से अपने इलाहाबाद के दिनों का भी उल्लेख किया है, जब वो अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन के घर जाया करते थे. उन्होंने लिखा है कि वैसे तो वो बच्चन परिवार के दिल्ली निवास पर भी कई बार गए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था हरिवंश का बेटा इस मुकाम पर पहुंच जाएगा कि वो उसे एक पत्र लिखना चाहेंगे. संग्रहालय में दुष्यंत कुमार के लिखे पत्र की कॉपी अमिताभ बच्चन को भेजी गई थी. यहां पर हरिवंश राय बच्चन के हाथ से लिखे पत्र भी हैं. कुछ साल पहले जया बच्चन इन पत्रों को देखने संग्रहालय आईं थी. हरिवंश राय बच्चन और दुष्यंत कुमार समकालीन कवि होने के साथ आपस में एक अच्छे मित्र भी थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : हिन्दी भाषा के गजलकार दुष्यंत कुमार त्यागी समकालीन हिन्दी कविता और गजल के ऐसे सशक्त हस्ताक्षर बनकर उभरे, जिनके गीत व गज़लें आम आदमी की जुबान पर छा गयीं. हालांकि उन्होंने कविता व गज़लों के साथ साथ गीति नाट्‌य व उपन्यास जैसी कई साहित्यिक विधाओं पर लिखा है, लेकिन उनकी असली पहचान जनता की आवाज उठाने वाली गज़लों ने बनायी. इन्होंने ही हिन्दी गज़ल को एक नया आयाम देते हुए महबूबा के नखशिख वर्णन व मधुशाला की दुनिया से बाहर निकाल कर लोगों की आवाज बना दिया. हर आंदोलन व हक की लड़ाई बिना इनके शेर व कविता के पूरी नहीं होती है. 1 सितंबर को हिन्दी भाषा के गजलकार दुष्यंत कुमार को उनके जन्मदिन (Dushyant Kumar Birthday) पर याद कर रहे हैं.

दुष्यंत कुमार ने हिन्दी गज़ल को आम आदमी की संवेदना से जोड़ते हुए अपने शब्दों में ऐसे पिरोया कि उनकी हर गज़ल आम आदमी की गज़ल बन गयी है. उसमें चित्रित बातें आम आदमी के संघर्ष, आम आदमी के जीवन आदर्श, राजनैतिक विडम्बनाओं और विसंगतियों को आइने की तरह दिखाने लगीं. इतना ही नहीं उन्होंने सराकारी और राजनीतिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार और तंत्र की संवेदनहीनता को अपना स्वर बनाया और मुखर होकर इस पर अपनी लेखनी चलायी.

Dushyant Kumar Birthday  Special
Dushyant Kumar Birthday

दुष्यंत कुमार ने जब साहित्य की दुनिया में अपना कदम रखा तो उस समय भोपाल के दो प्रगतिशील शायरों ताज भोपाली तथा क़ैफ़ भोपाली का ग़ज़लों की दुनिया पर राज था. वहीं हिन्दी में भी उस समय अज्ञेय तथा गजानन माधव मुक्तिबोध की कठिन कविताओं का बोलबाला था. साथ ही उस समय आम आदमी के लिए नागार्जुन तथा धूमिल जैसे कुछ कवि अपनी लेखनी चला रहे थे.

दुष्यंत कुमार का जीवन परिचय
दुष्यंत कुमार का पूरा नाम वैसे तो दुष्यंत कुमार था. उनका जन्म 1 सितम्बर सन् 1933 में बिजनौर जनपद की नजीबाबाद के ग्राम राजपुर नवादा के एक सम्पन्न त्यागी परिवार में हुआ था. उनके पिता श्री भगवतसहाय तथा माता का नाम श्रीमती राजकिशोरी था. इनकी प्रारम्भिक शिक्षा बिजनौर जिले के नहटौर से हुयी. वहीं हाई स्कूल की परीक्षा एनएसएम इन्टर कॉलेज चन्दौसी से उत्तीर्ण की. इसी दौरान उनका विवाह सन् 1949 में सहारनपुर जनपद निवासी श्री सूर्यभानु की सुपुत्री राजेश्वरी से हो गया. इसके बाद वह स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद (अब प्रयागराज) चले गए. जहां पर उन्होंने सन् 1954 में हिन्दी में एमए की उपाधि प्राप्त की.

Dushyant Kumar with Wife Birthday Special
अपनी पत्नी के साथ गजलकार दुष्यंत कुमार (सौ. सोशल मीडिया)

बताया जाता है कि इसी दौरान वह डॉ. धीरेन्द्र वर्मा और डॉ. रामकुमार वर्मा जैसे साहित्यकारों के सानिध्य में आए. साथ ही कथाकार कमलेश्वर और मार्कण्डेय तथा कवि मित्रों धर्मवीर भारती, विजय देवनारायण साही आदि के संपर्क से साहित्यिक अभिरुचि को निखारने का काम किया। इनमें कमलेश्वर उनके अभिन्न मित्र थे और बाद में वह उनके समधी बन गए. दुष्यंत के बेटे आलोक त्यागी की शादी कमलेश्वर की बेटी से हुई है.

इसके उपरांत वह सन् 1958 में आकाशवाणी दिल्ली में पटकथा लेखक के रूप में कार्य करना शुरू किया। कुछ दिनों के बाद वह सहायक निदेशक के पद पर पोदन्नत सन् 1960 में भोपाल आ गये. अंत में वह अपनी साहित्य साधना स्थली भोपाल में 30 दिसम्बर 1975 को मात्र 42 वर्ष की अल्पायु में साहित्य जगत् से विदा हो गये.

1975 में उनका प्रसिद्ध ग़ज़ल संग्रह 'साये में धूप' प्रकाशित हुआ था. इसमें लिखी गज़लों को इतनी लोकप्रियता हासिल हुई कि उसके कई शेर कहावतों और मुहावरों के तौर पर लोगों द्वारा कहे जाने लगे. 52 ग़ज़लों की इस लघुपुस्तिका को युवामन की गीता कहा जाने लगा.

जन्मतिथि को लेकर मतभेद
दुष्यंत कुमार के पुत्र आलोक त्यागी का कहना है कि स्कूली दस्तावेजों में पिता जी की जन्मतिथि 1 सितंबर 1933 ही दर्ज है. लेकिन, उनका जन्म 27 सितंबर 1931 को ही हुआ था. यह बात उनकी घर में मौजूद जन्मकुंडली से भी पता चली थी. आलोक ने यह भी बताया कि उनकी मां राजेश्वरी देवी कहा करती थीं कि 27 तारीख आते-आते वेतन खत्म हो जाया करता था. लिहाजा, जन्मदिन मनाने में कंजूसी आड़े आया करती थी. इसीलिए मस्तमौला दुष्यंत ने कहा था कि जन्मदिन की खुशियां तो पहली तारीख को मिले वेतन पर ही मनाई जा सकती हैं. इसलिए दुष्यंत अपना जन्मदिन 1 सितंबर को ही मनाया करते थे.

बदलते रहे उपनाम
दुष्यंत कुमार ही पहले गजलकार थे, जिन्होंने आम आदमी की आवाज को अपनी गजल में जगह देकर अपनी हनक बनायी. अपनी नहटौर में पढ़ाई के दौरान दुष्यंत ने अपनी पहली कविता 'परदेशी' उपनाम से लिखी. लेकिन जब वह आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद पहुंचे तो 'परदेशी' उपनाम हटाकर 'विकल' लगा लिया. उन्होंने कभी भी अपने नाम में 'त्यागी' नहीं लिखा. बाद में 'विकल' तकल्लुस भी हटाकर केवल दुष्यंत कुमार के नाम से लिखने लगे.

सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत से प्रभावित
ऐसा मानना है कि शुरुआत में दुष्यंत कुमार छायावाद के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत से बहुत प्रभावित थे. उनकी रचनाओं पर इसका प्रभाव भी दिखता है, लेकिन 70 के दशक में आते-आते वह देश के हालातों से विचलित होने लगे और आम आदमी की आवाज बनने लगे. गरीबी हटाओ के नारे की विफलता, बढ़ती महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था, मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल को देखकर उनका मन मचलने लगा और उन्होंने उन पर अपनी लेखनी चलायी. इसके चलते उनकी रचनाएं अब आम आदमी की जुबां पर छाने लगीं.

Dushyant Kumar Birthday Special
गजलकार दुष्यंत कुमार

दुष्यंत कुमार ने लिखा कि..मैं वही गजल सुनाता हूं, जिसको मैं ओढ़ता बिछाता हूं...इसके साथ ही दुष्यंत की गजल अपने आप में संपूर्ण क्रांति बनने लगी. 1974 में इमरजेंसी से पहले दुष्यंत ने लिखा था कि.... कहां तो तय था चरागां हरेक घर के लिए, कहां चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए... यह शेर इमरजेंसी के दौरान आंदोलनकारियों के लिए नारे का काम किया.

इसे भी देखें : अपने को 3 मांओं का बेटा मानते थे डॉ. राही मासूम रज़ा, जानिए जिंदगी के दिलचस्प किस्से

जानिए परदेशी से प्रियतम बनने की कहानी
दुष्यंत कुमार से जुड़ी एक पुरानी बात है. यह सन् 1948-49 की बात है. जब दुष्यंत कुमार चंदौसी के एमएस कॉलेज में पढ़ते थे. कॉलेज में सत्र का पहला दिन था. इसी दौरान हिन्दी की कक्षा में अध्यापक गंगाशरण 'शील' सभी छात्र-छात्राओं से परिचय लिया. इस दौरान जब दुष्यंत की बारी आयी तो पीछे बेंच पर बैठे दुष्यंत ने खड़े होकर कहा कि... ''मैं जिला बिजनौर के उस क्षेत्र का निवासी हूं, जहां कण्व ऋषि के आश्रम में दुष्यंत और शकुंतला की प्रणय लीला हुई थी और इत्तेफाक यह है कि मेरा नाम भी दुष्यंत है.. '' दुष्यंत यहीं नहीं रुके, आगे कहा कि.... ''परदेशी उपनाम से कविता लिखता हूं. अब तक आप सभी के लिए भी परदेशी ही हूं, लेकिन आगे परदेशी नहीं रहूंगा. प्रियतम बन जाने का इरादा है.'' इतना सुनते ही क्लास के सारे लड़कों ने जोरदार ठहाका लगाया. साथ ही बैठीं लड़कियां भी मुस्कराने लगीं. इसके बाद गंगाशरण शील ने भी मुस्कराकर कक्षा में पढ़ायी शुरू करायी.

Dushyant Kumar in Kavi Sammelan Birthday Special
कार्यक्रम के दौरान गजलकार दुष्यंत कुमार (सौ. सोशल मीडिया)

जब मंत्री व मुख्यमंत्री पूछने आए हालचाल
सरकारी नौकरी के दौरान भी उनकी आवाज में तीखापन झलकता रहा. ऐसा कहा जाता है कि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करते समय भी उनकी कलम नहीं रुकी तो सूबे के कई तत्कालीन मंत्री और आखिर में मुख्यमंत्री ने खुद उनके घर जाकर नाराजगी की वजह पूछने को मजबूर हो गए थे. तब दुष्यंत ने एक इंकलाबी की तरह कहा था कि... अगर आपको रास नहीं आ रहा तो नौकरी से निकालकर जेल पहुंचा दीजिए.

गजल के महबूबा के कोठे से उतारा
दुष्यंत कुमार से पहले गजल को महबूबा और शराब के इर्दगिर्द रखा जाता था. दुष्यंत ही पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने गजल को इस रूप से निकालकर आमजन की बोली का हथियार बनाया. उनके दौर के आलोचकों ने उनको कभी गजलकार नहीं माना, लेकिन इस पर दुष्यंत कुमार अपनी स्टाइल में चलते रहे.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16247465_dushyant-kumar-with-ramdhari-singh-dinkar.JPG
साथी के साथ गजलकार दुष्यंत कुमार (सौ. सोशल मीडिया)

अमिताभ को फिल्म दीवार देखने के बाद लिखा था पत्र
कहते हैं कि आज भी भोपाल के दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में वह पत्र रखा हुआ है, जिसे दुष्यंत कुमार ने अमिताभ बच्चन को लिखा था. यह पत्र दुष्यंत कुमार की पत्नी राजेश्वरी त्यागी ने कुछ साल पहले पत्र संग्रहालय को दिया था. दुष्यंत कुमार ने यह पत्र अमिताभ को फिल्म दीवार देखने के बाद लिखा था. पत्र में लिखा था कि इस फिल्म में तुम्हारा रोल इतना अच्छा था कि ऐसा लगा ही नहीं कि एक्टिंग कर रहे हो, तुमने अपना रोल इतने आत्मविश्वास के साथ निभाया है कि वो सिर्फ और सिर्फ तारीफ के काबिल है.

इसे भी देखें : इस बात से खफा होकर डॉ. राही मासूम रजा ने लिखे थे महाभारत के डायलॉग

इस पत्र में दुष्यंत ने अमिताभ से अपने इलाहाबाद के दिनों का भी उल्लेख किया है, जब वो अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन के घर जाया करते थे. उन्होंने लिखा है कि वैसे तो वो बच्चन परिवार के दिल्ली निवास पर भी कई बार गए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था हरिवंश का बेटा इस मुकाम पर पहुंच जाएगा कि वो उसे एक पत्र लिखना चाहेंगे. संग्रहालय में दुष्यंत कुमार के लिखे पत्र की कॉपी अमिताभ बच्चन को भेजी गई थी. यहां पर हरिवंश राय बच्चन के हाथ से लिखे पत्र भी हैं. कुछ साल पहले जया बच्चन इन पत्रों को देखने संग्रहालय आईं थी. हरिवंश राय बच्चन और दुष्यंत कुमार समकालीन कवि होने के साथ आपस में एक अच्छे मित्र भी थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.