लखनऊ : कौशल किशोर के चार पुत्र थे. जिनमें से एक बेटे आकाश किशोर की मौत बीमारी की वजह से हो गई. वह शराब बहुत अधिक पीते थे. इस वजह से कौशल किशोर ने नशा विरोधी अभियान भी शुरू किया. जबकि उनकी पत्नी जय देवी दो बार से मलिहाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. विकास किशोर भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र में अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं. विकास किशोर जिसके आवास पर उसके मित्र की गोली लगने से मौत हो गई है. वह भाजपा के अवध क्षेत्र में अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं. विकास किशोर लगातार भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहे हैं.
आयुष किशोर पारिवारिक विवाद में घिरे थे : मार्च 2021 में कौशल किशोर के छोटे बेटे आयुष किशोर को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. उन्होंने दावा किया कि इस हमले के लिए उनकी पत्नी अंकिता और उनका भाई जिम्मेदार हैं. पुलिस ने बाद में कहा कि आयुष ने अपनी पत्नी के खिलाफ साजिश रची थी और उसकी जान लेने की कोशिश उसकी योजना का हिस्सा थी. बाद में अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह अपने पति कौशल किशोर और जय देवी की वजह से अपनी जिंदगी खत्म कर रही हैं. बाद में वह अपने ससुराल गईं और अपनी कलाई काट ली. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उसे बचा लिया. हालांकि, कौशल ने अपने बचाव में बहुत कुछ नहीं कहा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से चली गोली