अहमदाबाद : गुजरात एटीएस ने किशन भरवाड हत्याकांड (Kishan Bharwad murder case) में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. गुजरात एटीएस के मुताबिक, हत्याकांड में गिरफ्तार मौलाना कमर गनी उस्मानी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उनके पाकिस्तान के साथ संबंध हैं. मौलाना उस्मानी ने यह भी कबूल किया है कि वह पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हैं. गुजरात एटीएस ने रविवार को दिल्ली से मौलाना कमर गनी उस्मानी को गिरफ्तार किया था.
एटीएस के मुताबिक, किशन भरवाड की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने वाला शब्बीर चोपड़ा सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' के जरिए उस्मानी के संपर्क में था. एटीएस के मुताबिक, मौलाना उस्मानी एक सामाजिक संगठन चलाते हैं और समुदाय के लोगों को पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कथित रूप से उकसाते हैं.
त्रिपुरा हिंसा में शामिल होने का आरोप
मौलाना कमर गनी उस्मानी पर त्रिपुरा में हुई हिंसा में भी शामिल होने का आरोप है, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड में भी गुजरात एटीएस मौलाना से पूछताछ कर सकती है. एटीएस के मुताबिक, मौलाना की कुछ पाकिस्तानी आतंकियों से संलिप्तता भी उजागर हुई है. गुजरात एटीएस ने 40 अलग-अलग टीमों का गठन किया है. ये टीमें मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश पहुंच गई हैं और स्लीपर सेल की जांच की जा रही है.
इस्लामिक शिक्षा संस्थान दावत-ए-इस्लामी पाकिस्तान के कराची में स्थित है और अहमदाबाद सहित पूरे देश में संचालित होता है. आरोप है कि यह संगठन युवाओं को कट्टर और हिंसक बनाने का काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार, गुजरात एटीएस से पूछताछ में कमर गनी उस्मानी ने कबूल किया है कि उन्होंने पिछले छह महीने में राज्य के विभिन्न शहरों का दौरा किया था.
गौरतलब है कि फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर 25 जनवरी को गुजरात के धंधुका शहर में किशन भरवाड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरवाड ने छह जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में शब्बीर चोपड़ा (25), इम्तियाज पठान (27) और मोहम्मद अयूब जावरावाला को गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ में मौलाना कमर गनी उस्मानी की संलिप्तता सामने आने के बाद गुजरात एटीएस ने रविवार को दिल्ली से मौलाना उस्मानी को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें- फेसबुक पोस्ट को लेकर व्यक्ति की हत्या, हिंदू संगठनों का पूरे गुजरात में प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज