नई दिल्ली : संसद भवन का घेराव करने की जिद पर अड़े किसान आखिरकार कल दिल्ली में प्रवेश करेंगे. हालांकि, इन्हें संसद तक पहुंचने की इजाजत नहीं होगी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुल 200 किसानों को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी गई है.
किसान 5-5 के ग्रुप में होंगे और हर एक किसान के पास आधार कार्ड और किसान मोर्चा द्वारा जारी किया गया कार्ड होगा.
यह भी पढ़ें: दूसरी बैठक भी बेनतीजा, किसानों को नहीं मिली संसद के सामने प्रदर्शन की अनुमति
मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 5 बसों में 200 किसानों को दिल्ली लाए जाने की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक सुबह 11:30 बजे ये लोग दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे. इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.