नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों हजारों किसान रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस के साथ भारी मात्रा में पैरा मिलिट्री जवानों को भी तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के जवान दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर खास नजर रख रहे हैं.
एसकेएम नेताओं ने आरोप लगाया है की केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट-समर्थक विकास के कारण किसाओं को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. एमएसपी पर गारंटी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के ने यह महापंचायत आयोजित की है. इसमें किसान, आदिवासी किसान, महिला किसान, खेत मजदूर और प्रवासी मजदूर, ग्रामीण श्रमिक आदि शामिल हो रहे हैं.
दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी से आने वाली गाड़ियों पर खास नजर रखी जा रही है. वहीं बॉर्डर पर बेरिकेडिंग की गई है. संदिग्ध गाड़ियों को रोक कर उसकी तकशी ली जा रही है और गाड़ी के कागजों को चेक किया जा रहा है. इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर भारी जाम की स्थिति बन गई है और ट्रैफिक की रफ्तार कुंद है. सोमवार होने की वजह से सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक है, जिससे लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें-ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, फसल को हुआ नुकसान
गाजीपुर बॉर्डर के अलावा आंनद विहार के महाराजपुर बॉर्डर, नोएडा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर पर भी बेरिकेडिंग की गई है. बताया जा रहा है रामलीला मैदान में आयोजित महापंचायत में 15 से 20 हजार किसान शामिल हो सकते हैं. इसके मद्देनजर रामलीला ग्राउंड और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. बता दें कि रविवार को यह घोषणा की गई थी कि सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत की जाएगी. इसको देखते हुए रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों, खासकर दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक तक की सड़कों से लोगों को बचने की और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. सुबह से ही किसान महापंचायत को लेकर रामलीला मैदान पर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत आज, दिल्ली पुलिस ने कहा- इन रास्तों से बचें