खरगोन: मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित खरगोन में हालात पटरी पर लौट रहे हैं, लेकिन कर्फ्यू अभी जारी है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कर्फ्यू के चलते कई शादियां रद्द कर दी गई हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक दुल्हे को अपनी दुल्हनिया को बाइक पर ही विदा कराकर घर लाना पड़ा. कर्फ्यू को देखते हुए दुल्हन के परिजनों ने भी मोटरसाइकिल पर ही बेटी को विदा करने से कोई एतराज नहीं जताया. (khargone marriage during curfew)
खरगोन कर्फ्यू के बीच अनोखी विदाई: शुक्रवार को तोताराम नागराज की बेटी दीपिका की शादी थी और दुल्हा था लखन भालसे. इस शादी में ना तो बैंड बाजा बजा, न कोई बारात निकली और ना ही परंपरा के मुताबिक विदाई हुई. शादी में केवल दोनों परिवार के लोग ही शामिल हुए और शादी के बाद बाइक पर ही दुल्हन को दुल्हे के साथ विदा कर दिया गया. दुल्हा-दुल्हन के परिवारवालों ने बताया कि चार महीने पहले से शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन अचानक दंगे होने के बाद कर्फ्यू लग जाने से पूरी तैयारियों पर पानी फिर गया. सब चीज बुक होने के बाद भी वर-वधू की शादी सादे तरीके से करनी पड़ी, जिसमें दूल्हा भी बिना घोड़ी के आया और दुल्हन की विदाई भी बाइक पर करनी पड़ी. (Khargone bride vidai on Bike)
वर-वधू ने जताया अफसोस: वहीं वर-वधू ने कहा कि उनकी शादी इस तरीके से होगी ये उन्होंने सोचा नहीं था. इस बात का उन्हें बेहद बुरा लग रहा है कि उनकी शादी में मेहमान शामिल नहीं हो सके. जोड़ी ने यह भी कहा कि उनकी तैयारियां तो पूरी थीं, लेकिन उन्हें ये शादी सादे ढंग से ही करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें-Khargone violence : हिंसा के दिन CCTV कैमरों में कैद हुई उपद्रवियों की करतूत
रामनवमी पर हुए दंगे के बाद से लगा है कर्फ्यू : गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर चल समारोह पर पथराव होने के बाद वहां भगदड़ मच गई थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े गुस्से और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने 120 से ज्यादा लोगों को अब तक हिरासत में लिया जा चुका है. वहीं सरकार के आदेश पर आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया है.