कोलकाता : पश्चिम बंगल के उत्तर 24 परगना जिले के खरदाहा से टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना संक्रमण से आज सुबह निधन हो गया. कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद एक सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई.
काजल सिन्हा की मृत्यु पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि काजल सिन्हा की मृत्यु से वह अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने लोगों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. वह लंबे समय से टीएमसी के सदस्य थे. ममता ने परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर 24 परगना जिले की खरदाहा सीट पर 21 अप्रैल को छठे चरण के दौरन मतदान हुआ था.
पढ़ें-लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 है. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है. वहीं, देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.