खंडवा। अमेरिका के स्कूल को बम से उड़ा दूंगा. कुछ इस तरह का मैसेज खंडवा के रहने वाले एक इंजीनियर युवक ने किया था. इंटरनेट पर इंटरनेशल ग्रुप से जुड़े हुए दोस्तों से हुई बहस के दौरान किया गया युवक का मैसेज. पुलिस के पास पहुंच गया. जिसके बाद इस मामले में इंदरपोल सहित देश के तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. मामले में खंडवा के कोतवाली थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
यह है पूरा मामला: खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र में महादेवी नगर के रहने वाला भानूप्रताप यादव इंटरनेट मीडिया पर बने एक इंटरनेशल ग्रुप में जुड़ा हुआ है, इस ग्रुप में अमेरिका, कनाड़ा सहित अन्य देशों के युवक भी जुड़े हुए हैं. 31 मई को आरोपी युवक ग्रुप में जुड़े अपने दोस्तों से मैसेज के जरिए बातचीत कर रहा था. इसी दौरान भानूप्रताप की ग्रुप के किसी साथी से किसी बात पर बहस हो गई. भानूप्रताप का दोस्त उससे अमेरिका से जुड़ा हुआ था. जिसे बहस के दौरान भानुप्रताप ने 3 मैसेज कर कहा कि तुम्हारे पीछे फोटो में जो स्कूल दिख रहा है उसे मेैं बम से उड़ा दूंगा.
ग्रुप के सदस्यों ने पुलिस को शेयर किया मैसेज: भानु प्रताप के इस मैसेज का स्क्रीन शॉट ग्रुप के सदस्यों ने पुलिस को शेयर कर दिया. मामला अमेरिका के स्कूल से जुड़ा होने से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गईं. इंटरपोल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों युवक का पता लगाने में लग गईं. इंटरनेट मीडिया पर बने ग्रुप और मैसेज के आधार पर यह पता चला की युवक मध्य प्रदेश का है. इसके बाद भोपाल पुलिस मुख्यालय से यह जानकारी शेयर की गई. जिसके बाद एमपी पुलिस की सायबर सेल ने युवक की इंटरनेट मीडिया पर बनी आइडी के आधार पर पता लगा लिया कि युवक खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
युवक को साथ ले गईं सुरक्षा एजेंसियां: स्थानीय पुलिस के मुताबिक सुरक्षा एजेसिंया भानुप्रताप को अपने साथ भोपाल भी ले गईं थीं. यहां दो दिन तक उससे पूछताछ की गई. इसके बाद मैसेज का सारा सच सामने आ गया. खंडवा एसपी पूनमचंद्र यादव ने बताया कि-
भानूप्रताप का अपराधिक रिकार्ड उसके संपर्क सहित सभी जानकारी निकाली गई. उस पर एक भी अपराध नहीं मिला है.कोतवाली थाने में भानुप्रताप पर 506 (2), 505(1)(बी) और 188 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. आरोपित भानुप्रताप को गिरफ्तार किया है. उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पूनमचंद्र यादव , एसपी