ETV Bharat / bharat

अमित कुमार सिंह या फैजल खान, अपने नाम की मिस्ट्री पर क्या बोले खान सर?

जीएस के टॉपिक्स को आसान और देसी भाषा में समझाने वाले खान सर (Khan Sir) के विवाद में घिर गए हैं. खान सर से लगातार ये सवाल पूछे जा रहे हैं कि खान सर, अमित सिंह या फिर फैजल खान की क्या सच्चाई है? इसपर खान सर ने क्या कहा है, पढ़िए इस रिपोर्ट में...

खान सर के नाम की मिस्ट्री
खान सर के नाम की मिस्ट्री
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:54 PM IST

पटनाः अपने देसी और यूनिक स्टाइल में जीएस के टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाने वाले पटना के खान सर इन दिनों विवादों से घिरे हैं. विवाद तब पैदा हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें खान सर माथे पर चंदन लगाए सरस्वती पूजा में बैठे हैं. पंडित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं. वीडियो में दीवार पर खान जीएस सेंटर का बैनर भी लगा है.

मित कुमार सिंह या फैजल खान ?
मित कुमार सिंह या फैजल खान ?

इस वीडियो में खान सर की वेशभूषा को लेकर एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि 'खान सर' और 'अमित सिंह' की सच्चाई क्या है? क्योंकि एक और वीडियो के दौरान खान सर ने कहा था कि लोग तो उन्हें 'अमित सिंह' के नाम से भी बुलाते हैं. ट्विटर पर इनके खिलाफ लोग #ReportOnKhanSir भी ट्रेंड करने लगा. तब से उनके मजहब और नाम को लेकर सवाल उठने लगे कि 'खान सर' के नाम की मिस्ट्री क्या है?

इसे भी पढ़ेंः ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं पटना वाले खान सर, बताया जा रहा 'ब्लैक फंगस'

खान सर ने विवाद पर क्या कहा?
सोशल मीडिया के साथ-साथ तमाम न्यूज चैनलों की ओर भी 'खान सर' से सवाल पूछे गए कि 'खान सर' और 'अमित सिंह' की सच्चाई क्या है? इसके जवाब में 'खान सर' लगातार एक ही राग अलाप रहे हैं. जब उनके यू-ट्यूब चैनल (Khan GS Research Centre) के 10 मिलियन यानि एक करोड़ सब्सक्राइबर पूरे हो जाएंगे तो वे इससे पर्दा हटाएंगे. इस दौरान खान सर ने ये भी कहा कि अभी जो माहौल चल रहा है, इस माहौल में इस बारे में कुछ क्लियर बोलना ठीक नहीं होगा. क्योंकि अभी सच्चाई बताने पर लोग समझेंगे कि खान सर डर गए हैं.

खान सर और नाम का विवाद
खान सर और नाम का विवाद

कहां से मिला अमित सिंह का संकेत?
दरअसल, खान सर का एक वीडियो ट्रोलर्स को मिल गया जिसमें खान सर ने अपने को अमित सिंह नाम से भी बुलाने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि 'मेरा खान सर नाम नहीं है. तुम लोगों को एक मिस्ट्री बताता हूं. हम जब पढ़ाने गए थे, तो हम टीचर ही नहीं थे. एक कोचिंग थी, जिसने कमाने के लिए लड़कों को तो रख लिया, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए टीचर ही नहीं थे. तो हमें बुलाया गया कि सर आइए, एक बार क्लास लीजिए. पहले दिन 6 लड़के थे. अगले दिन 40-50, उसके अगले दिन 150. अब उन सबको (कोचिंग वालों को) डर हो गया कि अगर ये मास्टर यहां से हट गया तो सब लड़के इसके पीछे चले जाएंगे.'

'उन्होंने हमसे कहा कि न आपको अपना नाम बताना है, न मोबाइल नंबर. हमने कहा कि हमको क्या मतलब इन सबसे. हमने न किसी को नाम बताया, न मोबाइल नंबर. हम अपना नाम GS टीचर बता देते थे. बाद में उन लोगों ने ही एक नाम जुगाड़ दिया 'खान सर'. जबकि ऐसे लोग हमको अमित सिंह कहकर बुलाते हैं. हम इसीलिए कहते हैं कि आप हमको समझ सको, इतनी आपमें समझ नहीं.'

बस फिर क्या था खान सर का पूजा वाला वीडियो और उनकी वेशभूषा और इस वीडियो में अमित सिंह का संकेत मिलते ही सच्चाई जानने के लिए सवाल पर सवाल उठने लगे.

खान सर ने क्या दी दलील?
हालांकि खान सर ने बाद में एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि "नाम को लेकर जो विवाद पैदा है, उसे क्लियर करना जरूरी है. लॉकडाउन से पहले वे हर त्योहार को मिलजुल कर मनाते थे. चाहे वो रक्षाबंधन हो, दीवाली हो, सरस्वती पूजा हो या ईद हो. अब लोग नाम को लेकर ट्रेंड कराने लगे. नाम में कुछ नहीं रखा है. यह सब तब हुआ जब हम हंसी-मजाक में पढ़ाने के दौरान कह दिए थे कि लोग तो हमे अमित सिंह के नाम से भी जानते हैं."

खान सर और विवाद
खान सर और विवाद

कौन हैं खान सर?
खान सर का जन्म यूपी में हुआ है. वे पटना में GS यानी जनरल स्टडीज पढ़ाते हैं. वे एक यू-ट्यूब चैनल (Khan GS Research Centre) भी चलाते हैं. देसी अंदाज और टॉपिक को आसान बनाकर पढ़ाने के कारण उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोविंग है. अभी उनके चैनल के 92 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर परिचय में नाम खान सर दिया हुआ है, साथ ही पटना का पता दर्ज है. लेकिन इन दिनों उनके नाम को लेकर विवाद है.

पटनाः अपने देसी और यूनिक स्टाइल में जीएस के टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाने वाले पटना के खान सर इन दिनों विवादों से घिरे हैं. विवाद तब पैदा हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें खान सर माथे पर चंदन लगाए सरस्वती पूजा में बैठे हैं. पंडित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं. वीडियो में दीवार पर खान जीएस सेंटर का बैनर भी लगा है.

मित कुमार सिंह या फैजल खान ?
मित कुमार सिंह या फैजल खान ?

इस वीडियो में खान सर की वेशभूषा को लेकर एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि 'खान सर' और 'अमित सिंह' की सच्चाई क्या है? क्योंकि एक और वीडियो के दौरान खान सर ने कहा था कि लोग तो उन्हें 'अमित सिंह' के नाम से भी बुलाते हैं. ट्विटर पर इनके खिलाफ लोग #ReportOnKhanSir भी ट्रेंड करने लगा. तब से उनके मजहब और नाम को लेकर सवाल उठने लगे कि 'खान सर' के नाम की मिस्ट्री क्या है?

इसे भी पढ़ेंः ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं पटना वाले खान सर, बताया जा रहा 'ब्लैक फंगस'

खान सर ने विवाद पर क्या कहा?
सोशल मीडिया के साथ-साथ तमाम न्यूज चैनलों की ओर भी 'खान सर' से सवाल पूछे गए कि 'खान सर' और 'अमित सिंह' की सच्चाई क्या है? इसके जवाब में 'खान सर' लगातार एक ही राग अलाप रहे हैं. जब उनके यू-ट्यूब चैनल (Khan GS Research Centre) के 10 मिलियन यानि एक करोड़ सब्सक्राइबर पूरे हो जाएंगे तो वे इससे पर्दा हटाएंगे. इस दौरान खान सर ने ये भी कहा कि अभी जो माहौल चल रहा है, इस माहौल में इस बारे में कुछ क्लियर बोलना ठीक नहीं होगा. क्योंकि अभी सच्चाई बताने पर लोग समझेंगे कि खान सर डर गए हैं.

खान सर और नाम का विवाद
खान सर और नाम का विवाद

कहां से मिला अमित सिंह का संकेत?
दरअसल, खान सर का एक वीडियो ट्रोलर्स को मिल गया जिसमें खान सर ने अपने को अमित सिंह नाम से भी बुलाने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि 'मेरा खान सर नाम नहीं है. तुम लोगों को एक मिस्ट्री बताता हूं. हम जब पढ़ाने गए थे, तो हम टीचर ही नहीं थे. एक कोचिंग थी, जिसने कमाने के लिए लड़कों को तो रख लिया, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए टीचर ही नहीं थे. तो हमें बुलाया गया कि सर आइए, एक बार क्लास लीजिए. पहले दिन 6 लड़के थे. अगले दिन 40-50, उसके अगले दिन 150. अब उन सबको (कोचिंग वालों को) डर हो गया कि अगर ये मास्टर यहां से हट गया तो सब लड़के इसके पीछे चले जाएंगे.'

'उन्होंने हमसे कहा कि न आपको अपना नाम बताना है, न मोबाइल नंबर. हमने कहा कि हमको क्या मतलब इन सबसे. हमने न किसी को नाम बताया, न मोबाइल नंबर. हम अपना नाम GS टीचर बता देते थे. बाद में उन लोगों ने ही एक नाम जुगाड़ दिया 'खान सर'. जबकि ऐसे लोग हमको अमित सिंह कहकर बुलाते हैं. हम इसीलिए कहते हैं कि आप हमको समझ सको, इतनी आपमें समझ नहीं.'

बस फिर क्या था खान सर का पूजा वाला वीडियो और उनकी वेशभूषा और इस वीडियो में अमित सिंह का संकेत मिलते ही सच्चाई जानने के लिए सवाल पर सवाल उठने लगे.

खान सर ने क्या दी दलील?
हालांकि खान सर ने बाद में एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि "नाम को लेकर जो विवाद पैदा है, उसे क्लियर करना जरूरी है. लॉकडाउन से पहले वे हर त्योहार को मिलजुल कर मनाते थे. चाहे वो रक्षाबंधन हो, दीवाली हो, सरस्वती पूजा हो या ईद हो. अब लोग नाम को लेकर ट्रेंड कराने लगे. नाम में कुछ नहीं रखा है. यह सब तब हुआ जब हम हंसी-मजाक में पढ़ाने के दौरान कह दिए थे कि लोग तो हमे अमित सिंह के नाम से भी जानते हैं."

खान सर और विवाद
खान सर और विवाद

कौन हैं खान सर?
खान सर का जन्म यूपी में हुआ है. वे पटना में GS यानी जनरल स्टडीज पढ़ाते हैं. वे एक यू-ट्यूब चैनल (Khan GS Research Centre) भी चलाते हैं. देसी अंदाज और टॉपिक को आसान बनाकर पढ़ाने के कारण उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोविंग है. अभी उनके चैनल के 92 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर परिचय में नाम खान सर दिया हुआ है, साथ ही पटना का पता दर्ज है. लेकिन इन दिनों उनके नाम को लेकर विवाद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.