ETV Bharat / bharat

INDIA AUSTRALIA CRICKET MATCH : खालिस्तानी आतंकियों ने दर्शकों को भेजा धमकी भरा मैसेज, कहा- 'घर में रहो, सुरक्षित रहो' - सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने गए गए दर्शकों को खालिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. वहीं सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर हैं.

Khalistani terrorists sent threatening message to the audience
खालिस्तानी आतंकियों ने दर्शकों को भेजा धमकी भरा मैसेज
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 5:43 PM IST

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने गए दर्शकों को धमकी भरा मैसेज मिला है. खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा प्री-रिकॉर्डेड मैसेज में घर पर रहने, सुरक्षित रहने की धमकी दी गई थी. मामले की शिकायत के बाद अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

वहीं प्री-रिकॉर्डेड मैसेज के जरिये धमकी भरे संदेश मिलने के बाद भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों समेत स्टेडियम में आने वाले सभी दर्शकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही पूरे राज्य की पुलिस अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मैच देखने के लिए अहमदाबाद के स्टेडियम में आने से पहले यह रिकॉर्डेड संदेश राज्य में कई भेजा गया था.

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्ड किए गए संदेश में उसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई बयान दिए गए हैं. गुजरात के लोगों को अंग्रेजी में भेजे गए संदेश में कहा गया है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें. इस मैसेज को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों को फोन कर संदेश दिया गया है. अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने इस मैसेज को ट्रेस करने के साथ पड़ताल शुरू कर दी है. पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान बेस खालिस्तानी ग्रुप के लोगों की साजिश है. यह मैसेज सोशल मीडिया के जरिए वायरल भी किया जा रहा है. इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

मैसेज भेजे जाने के बाद गुजरात पुलिस ने विशेष कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि स्लीपर सेल मैच के दौरान किसी घटना को अंजाम न दें क्योंकि खालिस्तानी आतंकवादियों को आईएसआईएस का समर्थन प्राप्त है. इस मामले में गुजरात एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी और साइबर क्राइम अलग-अलग तरीके से जांच कर रहे हैं. मामले को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.

इतना ही नहीं पन्नू के द्वारा वायरल मैसेज में आने वाले दिनों में अमृतसर में होने वाली जी20 समिट को लेकर भी धमकी दी गई है. इसके मद्देनजर देश भार की सुरक्षा एजेंसियों ने शिखर सम्मेलन की सुरक्षा समीक्षा शुरू कर दी है. इस संबंध में अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के डीसीपी चैतन्य मंडलिक ने कहा कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में संज्ञेय शिकायत दर्ज कर अलग-अलग दिशाओं में जांच की है. मैसेज भेजने वाला कौन है और सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज करने वाला कौन है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें - Australian PM With Modi At Stadium : क्रिकेट मैदान पर 'कूटनीति', पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने देखा मैच

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने गए दर्शकों को धमकी भरा मैसेज मिला है. खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा प्री-रिकॉर्डेड मैसेज में घर पर रहने, सुरक्षित रहने की धमकी दी गई थी. मामले की शिकायत के बाद अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

वहीं प्री-रिकॉर्डेड मैसेज के जरिये धमकी भरे संदेश मिलने के बाद भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों समेत स्टेडियम में आने वाले सभी दर्शकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही पूरे राज्य की पुलिस अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मैच देखने के लिए अहमदाबाद के स्टेडियम में आने से पहले यह रिकॉर्डेड संदेश राज्य में कई भेजा गया था.

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्ड किए गए संदेश में उसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई बयान दिए गए हैं. गुजरात के लोगों को अंग्रेजी में भेजे गए संदेश में कहा गया है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें. इस मैसेज को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों को फोन कर संदेश दिया गया है. अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने इस मैसेज को ट्रेस करने के साथ पड़ताल शुरू कर दी है. पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान बेस खालिस्तानी ग्रुप के लोगों की साजिश है. यह मैसेज सोशल मीडिया के जरिए वायरल भी किया जा रहा है. इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

मैसेज भेजे जाने के बाद गुजरात पुलिस ने विशेष कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि स्लीपर सेल मैच के दौरान किसी घटना को अंजाम न दें क्योंकि खालिस्तानी आतंकवादियों को आईएसआईएस का समर्थन प्राप्त है. इस मामले में गुजरात एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी और साइबर क्राइम अलग-अलग तरीके से जांच कर रहे हैं. मामले को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.

इतना ही नहीं पन्नू के द्वारा वायरल मैसेज में आने वाले दिनों में अमृतसर में होने वाली जी20 समिट को लेकर भी धमकी दी गई है. इसके मद्देनजर देश भार की सुरक्षा एजेंसियों ने शिखर सम्मेलन की सुरक्षा समीक्षा शुरू कर दी है. इस संबंध में अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के डीसीपी चैतन्य मंडलिक ने कहा कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में संज्ञेय शिकायत दर्ज कर अलग-अलग दिशाओं में जांच की है. मैसेज भेजने वाला कौन है और सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज करने वाला कौन है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें - Australian PM With Modi At Stadium : क्रिकेट मैदान पर 'कूटनीति', पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने देखा मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.