ETV Bharat / bharat

खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत - पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकवादी रोडे मौत

भारत के टॉप वांटेड की लिस्ट में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की मौत हो गई. उसका नाम कंशिका बम विस्फोट समेत कई अन्य बड़े मामलों में शामिल था. Khalistani terrorist Lakhbir dies

Khalistani terrorist Lakhbir Singh Rode dies of heart attack in Pakistan
खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: भारत के सर्वाधिक वांछित लोगों में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे का पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजे था. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 72 वर्षीय लखबीर खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन का ब्रेन था. भिंडरावाले की मौत के बाद वह पाकिस्तान भाग गया था और वहां लाहौर में बस गया था. रोडे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लखबीर सिंह रोडे को आतंकवादी के रूप में नामित किया था. रोडे का नाम 1985 में कंशिका बम विस्फोट समेत कई अन्य दूसरे आतंकी मामलों में शामिल किया गया था. मोहाली में एनआईए की विशेष ने अदालत इस साल मोगा जिले के कोठे गुरुपुरा गांव में उसकी जमीन जब्त करने का आदेश दिया.

एनआईए ने उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, यूएपीए, एनडीपीएस अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 33(5) के तहत आदेश दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार यह मामला 2021 में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के पास टिफिन बम विस्फोट के बाद दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा था.

जांच एजेंसी ने कहा था कि रोडे ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर विस्फोट की साजिश रची थी. लखबीर सिंह के भाई और पूर्व अकाल तख्त जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने उसकी मौत की पुष्टि की है. रिपोर्ट के अनुसार एक दिसंबर की रात को उसे हार्ट अटैक आया और 2 दिसंबर को उसा अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- अमृतसर में एयरपोर्ट रोड पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, पन्नू ने फिर दी एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली: भारत के सर्वाधिक वांछित लोगों में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे का पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजे था. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 72 वर्षीय लखबीर खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन का ब्रेन था. भिंडरावाले की मौत के बाद वह पाकिस्तान भाग गया था और वहां लाहौर में बस गया था. रोडे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लखबीर सिंह रोडे को आतंकवादी के रूप में नामित किया था. रोडे का नाम 1985 में कंशिका बम विस्फोट समेत कई अन्य दूसरे आतंकी मामलों में शामिल किया गया था. मोहाली में एनआईए की विशेष ने अदालत इस साल मोगा जिले के कोठे गुरुपुरा गांव में उसकी जमीन जब्त करने का आदेश दिया.

एनआईए ने उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, यूएपीए, एनडीपीएस अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 33(5) के तहत आदेश दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार यह मामला 2021 में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के पास टिफिन बम विस्फोट के बाद दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा था.

जांच एजेंसी ने कहा था कि रोडे ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर विस्फोट की साजिश रची थी. लखबीर सिंह के भाई और पूर्व अकाल तख्त जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने उसकी मौत की पुष्टि की है. रिपोर्ट के अनुसार एक दिसंबर की रात को उसे हार्ट अटैक आया और 2 दिसंबर को उसा अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- अमृतसर में एयरपोर्ट रोड पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, पन्नू ने फिर दी एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.